Ravichandran Ashwin के शतक ने तोड़ी इस खूंखार ऑल राउंडर की उम्मीद, दोबारा टेस्ट जर्सी में देखने को तरसेंगे फैंस
Ravichandran Ashwin के शतक ने तोड़ी इस खूंखार ऑल राउंडर की उम्मीद, दोबारा टेस्ट जर्सी में देखने को तरसेंगे फैंस

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने सबसे पसंदीदा ग्राउंड चेन्नई के मैदान पर पहली पारी में अपने करियर का छठा शतक जड़ा। उनकी ये पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि एक समय भारतीय टीम (Team India) इस मुकाबले में बेहद नाजुक स्थिती में थी।

उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की। इसी साझेदारी की वजह से ही टीम इंडिया पहली पारी में बांग्लादेश के सामने 376 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई। इसी के साथ अब एक बार फिर अश्विन ने अपने ही साथी खिलाड़ी का टेस्ट टीम में वापसी का इंतजार बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ेंः Shakib Al Hasan Biography: शाकिब अल हसन का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Ravichandran Ashwin के शतक ने बढ़ाई इस ऑलराउंडर की चिंता

बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही अश्विन ने शतक पूरा किया, वैसे ही भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का इंतजार और बढ़ गया। सुंदर पिछले काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का रास्ता ढूंढ रहे थे। लेकिन अश्विन ने मुश्किल परिस्थिती में टीम को संकट से निकाल कर एक बार से साबित कर दिया है कि जब तक वह भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं करेंगे तब तक इन्हें भरतीत टीम में मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है।

पहली पारी में संकटमोचक बने Ravichandran Ashwin

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक समय टीम इंडिया 144 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गवां चुकी थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अश्विन ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ पारी को संभाला और अपने करियर क छठा शतक जड़ा। उन्होंने 133 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौक्के और 2 छक्के निकले। अश्विन और जडेजा ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की। जडेजा ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 10 चौको और 2 छक्के शामिल रहे।

Washington Sundar को करना पड़ेगा लंबा इंतजार

वॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। भारत इस टेस्ट सीजन में 10 मुकाबले खेलेगा जिसमें अश्विन और जडेजा की जोड़ी सभी मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी। अगर इन दोनों में से कोई बाहर होता है तो अक्षर पटेल टीम मैनेजमेंट के लिए अगले विकल्प होंगे।

दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी के संकेत दे दिए हैं। ऐसे में सुंदर को घरेलू क्रिकेट में खुद को हर मुकाबले में साबित करना होगा। इसी के बाद कहीं उनका टीम में जगह बनाना थोड़ा आसान हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 147 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड, किया वो काम, जो विराट भी कभी नहीं कर पाए