ईशान किशन से लेकर श्रेयस अय्यर तक इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup 2024 के लिए चयन मुश्किल, जानिए कौन-कौन शामिल

Published - 17 Apr 2024, 01:14 PM

Ravichandran Ashwin , Yashasvi Jaiswal , Ishan Kishan , Shreyas Iyer , Jitesh Sharma , team india ,...

T20 World Cup 2024: भारतीय खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2024 बेहद अहम है, क्योंकि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह मिलेगी. चयनकर्ता उन्हीं खिलाड़ियों को तरजीह देंगे जो मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक खेले गए आईपीएल मैचों में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिनका चयन जून में होने वाले मेगा इवेंट के लिए लगभग तय है.

लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले मेगा इवेंट के लिए उन्हें भारत की टीम में नहीं चुना जाएगा. अब तक पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने फ्लॉप प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनका चयन आईसीसी के मेगा इवेंट के लिए मुश्किल है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये प्लायर

रविचंद्रन अश्विन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जिस खिलाड़ी का चयन लगभग मुश्किल है वह कोई और नहीं बल्कि दिग्गज खिलाड़ियों में से एक आर अश्विन हैं. आपको बता दें कि अश्विन को मेगा इवेंट के लिए मौका मिलने की उम्मीद बहुत कम है. इसका कारण उनका खराब गेंदबाजी प्रदर्शन है.

अश्विन आईपीएल 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, यही वजह है कि उन्हें इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना जायगा. इस सीजन खेले 6 मैचों में भारतीय ऑफ स्पिनर का औसत 209 है. वहीं, उनके नाम सिर्फ 1 विकेट दर्ज है. अब ऐसे प्रदर्शन के आधार पर अश्विन के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल है.

यशस्वी जयसवाल

यशस्वी जयसवाल को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है. ये नाम चौंकाने वाला हो सकता है. क्योंकि यह खिलाड़ी आईपीएल से पहले अपने शानदार फॉर्म में था इसलिए वह टीम में चुने जाने का प्रमुख दावेदार था. लेकिन आईपीएल के बाद यह खराब फॉर्म में आ गई है.

अभी तक के मैचों में जयसवाल का प्रदर्शन उनके कद के अनुरूप बिल्कुल भी नहीं है. आईपीएल 2024 में जयसवाल के प्रदर्शन को देखने के बाद चयनकर्ता शायद ही उन्हें तरजीह देंगे. आईपीएल 2024 की 7 पारियों में जायसवाल के नाम एक भी अर्धशतक नहीं है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 39 रन है और उनके नाम 121 रन हैं.

ये भी पढ़ें : शुभमन-यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए बनेगा ‘हथियार’

ईशान किशन

यशस्वी जयसवाल के अलावा ईशान किशन को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल है. बता दें कि ईशान ने अब तक खेले गए सभी आईपीएल मैचों में एक-दो को छोड़कर फ्लॉप प्रदर्शन दिखाया है.

इसमें कोई शक नहीं कि ईशान अपने दिन किसी भी मैच का गियर बदल सकते हैं. लेकिन, आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली है. 6 पारियों में उनके नाम सिर्फ 1 अर्धशतक है. उनके खाते में 184 रन दर्ज हैं. ऋषभ पंत के फिट होने की वजह से संभावना है कि ईशान को मौका न मिले.

श्रेयस अय्यर

केकेआर की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में नजरअंदाज किया जा सकता है. बता दें कि अय्यर का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. आईपीएल 2024 में खेली गई पहली 6 पारियों में कुछ खास नहीं कर सके.

उनके नाम कोई अर्धशतक नहीं है. खाते में सिर्फ 140 रन दर्ज हैं. अय्यर का खराब फॉर्म उनके न चुने जाने का कारण जरूर हो सकता है. इसके अलावा चोट के बाद सूर्यकुमार की बल्लेबाजी भी उनके सेलेक्शन मीटर को खराब करती दिख सकती है.

जितेश शर्मा

श्रेयस अय्यर के अलावा जितेश शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जा सकता है. बता दें कि आईपीएल 2024 में जितेश का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऋषभ पंत की वापसी भी बड़ी वजह है न कि उनका सेलेक्शन.

दूसरे विकेटकीपर के तौर पर उनकी जगह भी पक्की नहीं है, क्योंकि दूसरे विकेटकीपर को लेकर संजू सिमंस का नाम चर्चा में है क्योंकि संजू फिलहाल आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जितेश शर्मा ने आईपीएल 2024 की पहली 6 पारियों में सिर्फ 106 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 29 रन रहा है.

ये भी पढ़ें : ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2024 में कर दिया लाखों का नुकसान, एक यॉर्कर से BCCI को दिया बड़ा झटका! जानिए क्या है पूरा मामला

Tagged:

jitesh sharma ISHAN KISHAN Ravichandran Ashwin shreyas iyer yashasvi jaiswal team india T20 World Cup 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.