Ravichandran Ashwin को लेकर इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, बन सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

Published - 16 Oct 2021, 05:28 PM

Ravichandran Ashwin को लेकर इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, बन सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल-2021 के क्वालीफायर-2 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हाथों 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी, पारी के आखिरी ओवर में राहुल त्रिपाठी ने रविचंद्रन आश्विन (ravichandran ashwin) की गेंद पर छक्का लगाकर कोलकाता को रोमांचक जीत दिला दी. जिसके साथ दिल्ली का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. अब 15 अक्टूबर को खिताबी मुकाबलें में केकेआर की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होगी.

रविचंद्रन आश्विन (Ravichandran Ashwin) को होना चाहिए अगले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान: गौतम गंभीर

ravichandran ashwin
kolkata Knight riders के खिलाफ मिली Delhi capitals की हार के बाद Gautam Gambhir ने ravichandran Ashwin को अगले सीजन में rishabh pant की जगह कप्तान बनाने को कहा है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में दो आईपीएल खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रविचंद्रन अश्विन (ravichandran ashwin) से खासा प्रभावित हैं. गंभीर ने अगले सत्र में अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाने की वकालत भी कर दी है. रविचंद्रन अश्विन (ravichandran ashwin) ने इस सत्र 13 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अश्विन के बल्ले से 44 रन भी आए. गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत के दौरान कहा

मैं रविचंद्रन अश्विन (ravichandran ashwin) के सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक हूं और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं. तो… हां यह एक विचित्र कॉल हो सकता है और केवल मैं ही इस बारे में सोच सकता हूं, लेकिन मैं उन्हें अगले साल दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाना चाहता हूं.

एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है Delhi Capitals

ravichandran ashwin
kolkata Knight riders के खिलाफ मिली Delhi capitals की हार के बाद Gautam Gambhir ने ravichandran Ashwin को अगले सीजन में rishabh pant की जगह कप्तान बनाने को कहा है.

आईपीएल के 14वे सीजन को समाप्त होने में केवल एक मुकाबला बाकी रह गया है. लेकिन टूर्नामेंट में 3 टीम ऐसी है, जिन्होंने आज तक आईपीएल की इस सुनहरी ट्रॉफी को जीतने में कामयाब नहीं हो पायी है. इन 3 टीमों में से एक दिल्ली कैपिटल्स भी है. बाकी 2 टीम पंजाब किंग्स( पहले किंग्स इलेवन पंजाब) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है.

पोंटिंग के कोच बनने के बाद से टीम का प्रदर्शन पिछले 3 सालों में काफी शानदार रहा है. दिल्ली की टीम तीनों साल प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है. पिछले साल टीम फाइनल में भी पहुंची थी. लेकिन वो ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पायी.

मुझे अपनी टीम पर गर्व है : ऋषभ पन्त

इस बार दिल्ली की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में थी. पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में टॉप पर रही, लेकिन फाइनल मैच में नहीं पहुंच सकी. करीबी मुकाबलें में मिली हार के बावजूद कहा कि उन्हें अपनी टीम गर्व है. इसके साथ ही पंत ने साथी खिलाड़ियों को ‘असाधारण योद्धा’ करार दिया है. पंत ने अपने ट्वीट में लिखा

इस सत्र का समापन बीती रात निराशानजक रहा लेकिन मेरे लिए इस असाधारण योद्धाओं की टीम की अगुआई करने से ज्यादा गर्व का पल और कुछ नहीं हो सकता था. हमने पूरे सत्र में चुनौतियों का सामना किया, हम कुछ दिनों में थोड़े कमजोर भी रहे लेकिन हमने हमेशा अपना शत प्रतिशत दिया.