बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, करियर के लिए साबित हो सकता है आखिरी मैच!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, करियर के लिए साबित हो सकता है आखिरी मैच!

भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच पहले टेस्ट मैच चट्टोग्राम में खेला गया. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से जीत लिया. इस मुकाबले में पुजारा औ गिल ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया.

जबकि स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की फिरक पर बांग्लादेश के खिलाड़ी नागिन डांस करते हुए नजर आए. जबकि इस मुकाबले में एक खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉफ नजर आया. जिसके बाद इस खिलाड़ी करियर दांव पर लगता हुए नजर आ रहा  है.

पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी पूरी तरह से किया निराश

IND vs BAN

चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला देखने को मिला. क्योंकि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel)  शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. जिसके चलते मेजबान टीम को 188 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

लेकिन भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस मैच में गेंद से कमाल नहीं दिखा सके. अश्विन पूरे ही मैच में विकेट लेने के लिए तरसते नजर आए. लेकिन कुलदीप ने दोनो पारिोयों में 8 विकेट हासिल किए. जबकि अक्षर ने 5 विकेट लिए. कुल मिलाकर दोनों गेंदबाजों ने 13 विकेट अपने खाते में जोड़े.

अश्विन ने गेंदबाजी के साथ नजर आए बेरंग

ICC Test Rankings Virat Kohli And Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. ये भारत के लिए उनका 87वां था, जिसमें उन्होंने 443 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए.

पहली पारी में 10 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 34 रन खर्च किए, लेकिन वह विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे. वहीं, दूसरी पारी में अश्विन ने 27 ओवर गेंदबाजी करते हुए 75 रन देकर 1 विकेट ही चटका पाए. वहीं उनके इस प्रदर्शन के बाद भविष्य में टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: “रोहित को बोलो वो घर पर बैठे”, दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान Rohit Sharma की हुई वापसी, तो जडेजा ने दे दिया अजीबो गरीब बयान

kuldeep yadav Ravichandran Ashwin axar patel BAN vs IND BAN vs IND 2022