IND vs AUS: लाइव मैच में अश्विन ने निकाली दुश्मनी, मरोड़ दिया शमी का कान, दर्द से कराहते हुए गेंदबाज का वायरल हुआ VIDEO

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS: लाइव मैच में अश्विन ने निकाली दुश्मनी, मरोड़ दिया शमी का कान, दर्द से कराहते हुए गेंदबाज का वायरल हुआ VIDEO

IND vs AUS: क्रिकेट में गेंदबाजों और बल्लेबाजों की जंग देखते को मिलती है और ये ही जंग क्रिकेट को रोमांचक बनाती है. इसके अलावा फिल्ड पर खिलाड़ियों के बीच होने वाली आपसी मस्ती भी खूब देखने को मिलती है जो फैंस के आंखों को सुकून देती है. इसके खिलाड़ियों के बीच बांडिंग का अंदाजा मिलता है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दूसरे मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

अश्विन ने मरोड़ी शामी की कान

ऑस्ट्रेलिया जब अपने 9 विकेट खो चुका था उस समय फिल्ड पर एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने फैंस को रोमांचित कर दिया. दरअसल, सभी खिलाड़ी पिच के पास जुटे थे और ऑस्ट्रेलिया का 10 वां विकेट गिराने की प्लानिंग कर रहे थे तभी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आए और उन्होंने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की कान पकड़ कर ऐंठ दी. पहले तो शमी चौंके लेकिन मुड़कर देखा तो पीछे अश्विन मुस्कुरा रहे थे ये देख शमी (Mohammed Shami) भी हंसने लगे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को देख अक्सर गंभीर दिखने वाले अश्विन (Ravichandran Ashwin) के शरारती नेचर के मजे ले रहे हैं.

https://twitter.com/NitinKu29561598/status/1626529027388502016?s=20

शमी की बेहतरीन गेंदबाजी

Image

मोहम्मद शमी ने स्पिन की पिच मानी जा रही दिल्ली में बेहतरीन गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. शमी ने पारी की शुरुआत में डेविड वार्नर और ख्वाजा को खूब परेशान किया वहीं आखिर में टेलेंडर के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हुए. शामी ने 14.4 ओवरों में 60 रन देकर 4 विकेट लिए. शामी ने डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, नाथन लॉयन और मैट कुन्हमैन को आउट किया. रविचंद्रन अश्विन को 3 और जडेजा को भी  3 विकेट मिले.

263 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

Image

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 263 पर सिमट गई. डेविड वार्नर का फ्लॉप शो जारी रहा तो स्मिथ, ट्रेविस हेड, लाबुशेन और एलेक्स कैरी क्रीज पर नहीं टिक सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 81 रन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बनाए. ख्वाजा ने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्के लगाए. पीटर हैंड्सकंब 72 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान पैट कमिंस तीसरे बेस्ट स्कोरर रहे. कमिंस ने 59 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 33 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें- “ये मेरा आखिरी टेस्ट…”, 100वें टेस्ट मैच पर कैप मिलते ही भावुक हुए चेतेश्वर पुजारा, अपने परिवार-फैंस को लेकर कह दी बड़ी बात

Mohammed Shami Ravichandran Ashwin ind vs aus