"अब इससे कैसे निपटोगे", भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत से पहले बाबर आजम से घबराया ये भारतीय गेंदबाज, वायरल ट्वीट से मची सनसनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"उससे कैसे निपटेंगे...", भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत से पहले Babar Azam से घबराया ये भारतीय गेंदबाज, वायरल ट्वीट से मची सनसन

Babar Azam: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का पहला मुकाबले पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में गया. इस मैच में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के खिलाफ शतकीय पारी खेली. यह उनका एकदिवसीय क्रिकेट में 19वां शतक हैं. नेपाल के बाद पाकिस्तान को 2 सितंबर भारतीय टीम से भिड़ना है. लेकिन इस मैच से पहले बाबर शतकीय पारी देखकर भारतीय तेज गेंदबाज ने चिंता जाहिर की है.

Babar Azam की फॉर्म से घबराया भारतीय गेंदबाज 

Image

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनका शानदार फॉर्म एशिय कप 2023 में भी बरकरार देखने को मिला है. नेपाल के खिलाफ मुल्तान  में खेले गए पहले मुकाबले में बाबर शतकीय पारी खेली. उन्होने अपनी क्लास दिखाते हुए 119 गेंदों में सेंचुरी पूरी की.

2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले भारतीय स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ट्वीट करते हुए लिखा. ''नेपाल की टीम ने काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, लेकिन अब उन्हें इस आदमी (बाबर आजम) से आगे निकलना होगा. #PAKvNEP.'' शायद अश्विन के जरिए कहना चा रहे थे कि अगर आप बाबर पर कंट्रोल पा लेते हैं तो मैच में पकड़ बना सकते हो.

Ravichandran Ashwin को PM मोदी इस वजह से कहा थैंक्स

Ravichandran Ashwin Opens Up On Advice Given To Him By Ex-India Coach

पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच खेले गए मैच में भारतीय स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) काफी एक्टिव नजर आए. उन्होंने एक बाद एक लगातार दो ट्वीट किए. नेपाल की टीम को स्पोर्ट करने पर भारतीय प्रधानमंत्री ने अश्विन की तारीफ करते हुए रिट्विट करते हुए लिखा, ''नेपाल का समर्थन करने के लिए धन्यवाद अश्विन मैं भी देख रहा हूं'' वहीं अश्विन ने पीएम मोदी का अभार व्यक्त करके हुए लिखा, ''सर, मैं आपको #PAKvNEP गेम की कार्यवाही के बारे में अपडेट दूंगा, आप अपनी बैठकें जारी रखें.''

यह भी पढ़े:“भाई पार्क में घूम रहा है क्या”, मोहम्मद रिजवान की लापरवाही देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

babar azam Ravichandran Ashwin asia cup 2023