IND vs NZ: Ravichandran Ashwin ने चौथी बार किया टेस्ट में ये बड़ा कारनामा, ट्विटर पर आई तारीफों की बाढ़

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravichandran Ashwin

Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे दूसरा टेस्ट मैच पूरी तरह से मेजबानी टीम के शिकंजे में दिख रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड को 540 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम ने तीसरे दिन ही 5 विकेट गंवा दिए और 140 रन बनाए। भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शुरुआती 3 विकेट चटकाए और भारत को जीत के नजदीक पहुंचाया है।

Ravichandran Ashwin ने की शानदार गेंदबाजी

Ravichandran Ashwin, Team India vs New Zealand Team India vs New Zealand

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 540 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेकती नजर आ रही है। तीसरे दिन के खत्म होने तक न्यूजीलैंड 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी। अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 5 विकेट की दरकार है और वह फिलहाल मैच में 400 रनों से आगे है।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की शुरुआत से ही Ravichandran Ashwin ने विकेट चटकाऊ गेंदबाजी की और विपक्षी टीम पर दबाव बना लिया। अश्विन ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में नियमित अंतराल पर कीवी टीम के 3 विकेट लिए। इसी के साथ अश्विन ने चौथी बार एक साल में 50 टेस्ट विकेट हासिल किए।

जमकर हो रही अश्विन की तारीफ

Ravichandran Ashwin twitter team india vs new zealand