(Team India) के दिग्गज ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin को आगामी टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम इंडिया की नीली जर्सी में फोटो शेयर की, ये मौका उनके लिए काफी खास है, क्योंकि उन्हें 2017 के बाद अब नीली जर्सी पहनने का मौका मिला है। Ravichandran Ashwin ने नीली जर्सी में तस्वीर को शेयर करते हुए बेटी की वह बात लिखी, जिससे वह इमोशनल हो गए।
Ravichandran Ashwin ने शेयर किया पोस्ट
4 साल बाद Ravichandran Ashwin को भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया है और वह आगामी टी20 विश्व कप में आपको नीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे। यकीनन ये अश्विन व उनके परिवार के लिए बड़ा मौका है। अब अश्विन ने सोशल मीडिया पर नीली जर्सी वाली तस्वीर शेयर की और कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा जो वाकई आपका दिल छू लेगा।
पोस्ट में अश्विन ने अपनी पत्नी को भी टैग किया और लिखा, “जब आपकी बेटी कहे कि अप्पा मैंने आपको कभी इस जर्सी में नहीं देखा, ऐसे में मैं उसे फोटो से बाहर नहीं रख सकता।”
अश्विन पिछले कुछ समय से दे रहे थे दस्तक
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पिछले 4 सालों से लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में इसमें वह पिछले कुछ समय से लगातार सीमित ओवर टीम में वापसी के लिए दस्तक दे रहे थे।
आईपीएल 2020 में अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 7.66 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए थे। इसके अलावा इस सीजन के शुरुआत में अश्विन ने 5 मैच खेले थे, जिसमें 1 विकेट चटकाया था। वहीं टेस्ट में तो वह बेहतरीन प्रदर्शन कर ही रहे हैं, ना केवल घरेलू बल्कि विदेशों में भी उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। अश्विन ने भारत के लिए 46 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 6.97 की इकोनॉमी रेट के साथ 52 विकेट चटकाए हैं। इस सीजन अश्विन ने 13 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।
प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल
टीम इंडिया के युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड दौरे पर खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान ऊंगली में इंजरी हुई थी। जिसके चलते चयनकर्ताओं ने Ravichandran Ashwin को टी20 विश्व कप 2021 के लिए टीम में शामिल कर लिया। मगर उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल दिख रहा है क्योंकि यूएई की परिस्थितियों में इस सीजन वह लय में नजर नहीं आए और उनके सामने राहुल चाहर जैसे कॉम्पटीटर भी मौजूद हैं।