बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शानदार मैच जिताऊ पारी खेली. अश्विन ने अपनी 42 रनों बेहतरीन पारी से बता दिया कि वह ऑलराउंडर रैकिंग में नंबर-2 की पोजिशन पर क्यो बने हुए.
अश्विन को दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. उन्होंने अपनी इस पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी. जिसे जानकर आप भी विराट- पुराजा और केएल राहुल नहीं बल्कि अश्विन के फैन हो जाएंगे.
Ravichandran Ashwin ने खेली मैच जिताऊ पारी
एक समय टीम इंडिया बुरी तरह से फंसी हुई नजर आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस टेस्ट को हार जाएगी. क्योंकि ब 74 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गिरे चुके थे. टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) हार कहां मानने वाले थे.
अश्विन-अय्यर ने एक समय मुश्किल लग रही लक्ष्य को आसान बना दिया. लेकिन इन दोनों ने 71 रन की नाबाद साझेदारी की और भारत को शर्मनाक हार से बचा दिया. अश्विन ने 42 रनों बेहतरीन पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच (MOM) के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. वहीं इस मैच के बाद अश्विन ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
''हमारे पास ज्यादा बल्लेबाजी नहीं बची थी.यह मैच उस मोड़ पर पहुंच चुका था जहां से हम मुकाबले को गंवा सकते थे. श्रेयस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. कभी-कभी इन स्थितियों में आपको लगता है कि आपको चीजों से आगे निकलना होगा, उन्होंने अच्छी लाइन फेंकी और मुझे लगा कि हमें अपने डिफेंस पर पर्याप्त भरोसा नहीं है.
श्रेयस की बल्लेबाजी का तरीका पसंद आया. यहां की पिचें काफी अच्छी हैं. लेकिन मुझे लगा कि गेंद बहुत जल्दी नरम हो गई. श्रेय बांग्लादेश को जाता है, उन्होंने कुछ मौकों पर हमें वास्तविक दबाव में डाल दिया.''
अश्विन अपने इस बयान के जरिए इशारों ही इशारों में दिग्गजों पर भी तंज कसा है, जिन्होंने मुश्किल समय में टीम इंडिया की डूबती हुई नइया को बीच मजधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए थे. लेकिन, अय्यर के साथ मिलकर ना सिर्फ साझेदारी की बल्कि भारत को एक रोमांचक जीत भी दिलाई.
भारत ने बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ
इस जीत के बाद अब भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल की राह भी कुछ और आसान होगी. हालांकि भारतीय टीम को आत्मविश्लेषण की ज़रूरत है। एक आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैंपियन टीम को विपक्षी स्पिनरों के सामने अपने सात विकेट गंवाने पड़े.
बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND)के बीच खेले गए 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 3 विकेट से मेज़बानों मात देकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने 2-0 से यह सीरीज़ भी जीत ली. भारत ने बांग्लादेश का उन्हीं के घर में सूपड़ा साफ कर दिया. ऐसे में अब भारत को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में जगह पक्की करनी है.