भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचद्रंन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मोहम्मद शमी के मांकडिंग (Mankading) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कप्तान दासुन शनाका को मांकडिंग कर दिया था. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा रन आउट करने के बावजूद भी अपील को वापस लिया था. जिस पर अश्विन ने अपनी राय सांझा की है.
Ravichandran Ashwin ने शमी के मांकडिंग पर दी प्रतिक्रिया
किसी भी मैच के दौरान मांकडिंग आउट होने जाने के बाद गेंदबाज को बुरी-भली नजरों से देखा जाता है. इस रन आउट को लेकर तरह-तरह की फतवे दिए जाते हैं. लेकिन रविचद्रंन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस मामले पर कुछ हटके ही सोचते हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा,
''निश्चित रूप से शमी द्वारा रन आउट करना, जब शनाका 98 रन पर थे तो शमी ने उन्हें नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर दिया था और इसकी अपील भी की थी. रोहित ने वो अपील वापस ले ली.
इसके तुरंत बाद इतने सारे लोगों ने इस बारे में ट्वीट किया. मैं हमेशा एक ही बार दोहराता रहूंगा. खेल की स्थिति कोई मायने नहीं रखती. यह आउट करने का वैध तरीका है.''
कोई भी गेंदबाज कप्तान से नहीं पूछता
श्रीलंका कप्तान दासुन शनाका को 98 रन पर मांकडिंग करने के रोहित ने अपनी अपील को वापस ले लिय़ा था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपील वापस लेने कारण बताते हुए कहा था कि वह अपने शतक के करीब थे. जिस पर अश्विन तर्क देते हुए कहा कि अगर कोई गेंदबाज बॉलिंग कर रहा होता और वह इतने रन पर LBW हो जाते तो क्या गेंदबाज अपील करना छोड़ देता. उनका मानना है कि उस समय कप्तान से कोई नहीं पूछता. उन्होंने आगे कहा,
''अगर आप एलबीडब्लयू अपील या फिर विकेट के पीछे कैच आउट की अपील करते हो, कोई भी कप्तान से नहीं पूछता कि वे इस अपील के बारे में निश्चित हैं या नहीं. अगर गेंदबाज अपील करता है तो वे उसे आउट दे देंगे और बात खत्म. देखिये अगर एक भी क्षेत्ररक्षक अपील करता है, तो यह अंपायर का कर्तव्य है कि वे खिलाड़ी को आउट करें, अगर वह आउट है तो.''