अश्विन का बड़ा दावा, इस नए-नवेले खिलाड़ी पर मुंबई इंडियंस लुटा देगी 25 करोड़, हर हाल में जोड़ेगी अपने साथ

Published - 28 Nov 2023, 01:39 PM

Ravichandran Ashwin का बड़ा दावा, इस नए-नवेले खिलाड़ी पर मुंबई इंडियंस लुटा देगी करोड़ों, हर हाल में जो...

Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में उनके पुराने खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी हो चुकी है. पांड्या के शामिल होने से उनकी टीम पहले ओर ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.क्योकिं हार्दिक गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अहम योगदान दें सकते हैं. वहीं मिनी ऑक्शन से पहले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक ऐसे खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है. जिसको MI की टीम नीलामी में खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहा सकती है.

Ravichandran Ashwin ने की बड़ी भविष्यवाणी

Ravichandran Ashwin

आईपीएल 2024 (IPL 2024) अगले साल शुरु होने जा रहा है. उससे पहले 19 दिसंबर खिलाड़ियों नीलामी कर बोली लगाई जाएगी. इस दौरान विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स अच्छे खासे पैसे लुटाए जा सकते हैं. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का मानना हैं कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) नीलामी में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) बड़ी रकम खर्च कर सकती है. अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

''मुझे लगता है कि जेराल्ड कोएट्ज़ी एक मांग वाली वस्तु होगी और इस मिनी-नीलामी में उसे अच्छी रकम मिल सकती है. यह युवा खिलाड़ी 145-150 से अधिक की गति से गेंद फेंकता है, आक्रामक बाउंसर फेंकता है और एक बेहतरीन औसत गेंदबाती कर सकता है.

बल्ले से भी काफी जौहर दिखा सकता है, अगर कोई उन्हें नहीं लेता हा तो गेराल्ड कोएत्ज़ी पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बड़ी बोली लगा सकती है. क्योंकि वह गेंद से हलचल कर रहा है, वह MI की तरह का खिलाड़ी दिखता है. ''

विश्व कप में Gerald Coetzee ने किया शानदार प्रदर्शन

Gerald Coetzee

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) को इस साल तीनों प्रारुपों में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. जिसकी वजह से उनका नाम भारत में खेले गए विश्व कप के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया.

जेराल्ड कोएत्ज़ी ने विश्व कप में कुल 8 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट अपने नाम किए. जेराल्ड विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 5वें स्थान पर रहे. इसलिए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का मानना है कि MI उन्हें IPL में खरीद सकती है.

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 में 12वीं रैंक की टीम की हुई एंट्री, टेस्ट खेलने वाले देश को पछाड़कर रचा इतिहास, 19 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई

Tagged:

Ravichandran Ashwin IPL 2024 Gerald Coetzee
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.