IND vs NZ: Ravichandran Ashwin ने तोड़ा हरभजन सिंह का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय गेंदबाज

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India R Ashwin Rest agains New Zealand test Series

Team India vs New Zealand के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में Ravichandran Ashwin ने 5वें दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज को आउट करते ही टेस्ट करियर का 418वां विकेट हासिल किया और इसी के साथ दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (417) से आगे निकल गए। वह भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

Ravichandran Ashwin निकले भज्जी से आगे

Ravichandran Ashwin harbhajan record Ravichandran Ashwin harbhajan record

कानपुर के ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच के पांचवें दिन Ravichandran Ashwin ने अर्धशतकीय पारी खेलकर क्रीज पर डटे टॉम लाथम को 52 के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। ये अश्विन के टेस्ट क्रिकेट का 418वां विकेट था। जिसे लेते ही वह हरभजन सिंह (417) से आगे निकल गए हैं।

भज्जी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। अनिल कुंबले 619 विकेटों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि कपिल देव 434 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देते हैं अश्विन

Ravichandran Ashwin टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 80* मैच खेले हैं, जिसमें 418* विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 24.56 का रहा और 2.80 की इकोनॉमी से रन दिए। वह 30 बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं, 7 बार 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 5 शतकों के साथ 2685 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी में भी Ravichandran Ashwin काफी योगदान देते हैं।

भारतीय टीम की कराई वापसी

Ravichandran Ashwin Ravichandran Ashwin

कानपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 284 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया। लेकिन गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 9 विकेटों की दरकार थी। कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम एक छोर संभालकर बल्लेबाजी कर रहे थे, जिन्हें आउट करने का काम Ravichandran Ashwin ने किया। ऑफ स्पिनर ने उन्हें बोल्ड कर 52 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया और टीम इंडिया की वापसी कराई।

harbhajan singh Ravichandran Ashwin team india vs new zealand