रविचंद्रन अश्विन के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ बनने की खबर पाकिस्तानी यूजर्स को नहीं हुई हजम, सवाल उठाने पर मिला करारा जवाब

Published - 09 Mar 2021, 12:01 PM

ENG vs IND: आर अश्विन के साथ बार-बार क्यों नाइंसाफी करती नजर आती ये टीम मैनेजमेंट, मिल रहे है संकेत

आईसीसी (ICC) ने जनवरी के बाद अब फरवरी में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin) को प्लेयर ऑफ द मंथ (Player of the Month) का विजेता घोषित किया है. इस खिताब पर लगातार कब्जा जमाने वाले दूसरे भारत खिलाड़ी अश्विन बन गए हैं. इससे पहले जनवरी में इसका पहला अवॉर्ड जीते वाले टीम इंडिया के विकेकीपर ऋषभ पंत थे. लेकिन फरवरी में इस खिताब को जीतने के बाद स्पिनर गेंदबाज को कुछ यूजर्स ट्रोल करने में लगे हैं.

रविचंद्रन अश्विन ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन

इसी साल जनवरी महीने में आईसीसी (ICC) ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की शुरूआत की थी, जिसे सबसे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ ऐतिहासिल सीरीज में जीत दिलाने वाले विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जीता था.

लेकिन फरवरी महीने का अवॉर्ड हासिल करने में रविचंद्रन अश्विन कामयाब रहे हैं. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के कुल 3 मुकाबले हुए थे. इस दौरान अश्विन के बल्ले से दूसरे टेस्ट मैच में 106 रन निकले थे. तो वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 15.7 की औसत से कुल 24 विकेट झटके थे.

रविचंद्रन अश्विन को मिला सम्मान तो पाकिस्तानी यूजर्स ने किया ट्रोल

रविचंद्रन अश्विन-आईसीसी

अश्विन के इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के अवार्ड से नवाजा है. लेकिन अश्विन के मिले सम्मान से कुछ पाकिस्तानी खुश नहीं है, यही वजह है कि, अब वो ट्विटर के जरिए इस पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. तो ऐसे में भला भारतीय फैंस कहां शांत रहने वाले हैं, वो भी पाकिस्तानी यूजर्स को करारा जवाब दे रहे हैं.

यहां देखें आईसीसी से सम्मानित होने के बाद रविचंद्रन अश्विन को लेकर आ रही प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/ZainAli98350577/status/1369201732379680771?s=20

https://twitter.com/ictfam/status/1369206621205901312?s=20

https://twitter.com/pant9956397224/status/1369201523301871617?s=20

https://twitter.com/pant9956397224/status/1369200215295545344?s=20

https://twitter.com/SuperMa46587264/status/1369199447788285953?s=20

https://twitter.com/Sanjit_859/status/1369208676955746304?s=20

https://twitter.com/ZainAli98350577/status/1369204253030547459?s=20

https://twitter.com/sportstigerapp/status/1369210527084212226?s=20

Tagged:

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज 2021 प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड्स रविचंद्रन अश्विन