WTC में नंबर-1 बनने से सिर्फ 1 कदम दूर आर अश्विन, IND vs BAN टेस्ट सीरीज में करना होगा ये काम

author-image
CA Hindi Desk
New Update
WTC में नंबर-1 बनने से सिर्फ 1 कदम दूर Ravichandran Ashwin, IND vs BAN टेस्ट सीरीज में करना होगा ये काम

Ravichandran Ashwin: भारत जब बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को दो टेस्ट मैचों की शुरुआत करेगी तो रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) काफी समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। इस मुकाबले में उनके पास एक खास उपलब्धी हासिल करने का मौका होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अश्विन इतिहास रचने से मात्र एक कदम ही दूर है। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो उनका नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के सबसे बड़े गेंदहबाज के रूप में शामिल हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः ‘वो एक नंबर का धोखेबाज है..’, इस पाकिस्तानी दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह पर लगाए घटिया इल्जाम, दिया सनसनीखेज बयान

ऐसा करते ही इतिहास रच देंगे Ravichandran Ashwin

अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 10 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके हैं। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया नेथन लियोन 10 बार 5 विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं।

अगर अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इस चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित कर देंगे। बता दें कि अश्विन 174 विकेट के साथ WTC इतिहस में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।

इस रिकॉर्ड पर भी रहेगी अश्विन की नजर

आर अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 200 विकेट लेने के करीब है। 200 विकेट लेने से वह सिर्फ 26 विकेट दूर हैं। अभी तक कोई भी गेंदबाज इस टूर्नामेंट में 200 विकेटों का आंकड़ा नहीं छू पाया है। इस मामले में उनसे आगे लियोन (187) और कमिंस (175) हैं। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा कर देते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक और विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

अश्विन के टेस्ट करियर पर एक नजर

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं। अश्विन ने भारत के लिए अभी तक खेले गए 10 टेस्ट मुकाबलों में 516 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 36 बार 5 विकेट 8 बार एक मुकाबले में 10 विकेट हासिल करने का कारनामा किया है।

यह भी पढ़ेंः ‘उसके आगे कुछ भी नहीं…’ धोनी नहीं बल्कि इस विदेशी खिलाड़ी को बेहतर मानते हैं सहवाग, IPL में एक साथ खेल चुके हैं क्रिकेट

r ashwin IND vs BAN