"मैं खेल को अच्छी तरह समझता हूं", रविचंद्रन अश्विन ने MOM बनने के बाद कही बड़ी बात

Published - 21 May 2022, 04:38 AM

Ravichandran-Ashwin-MoTM-RR-vs-CSK

Ravichandran Ashwin: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 68 वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 20 मई शुक्रवार को खेला जा रहा है. जिसमें राजस्थान ने 5 विकेट से सीएसके को मात दी है. चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरआर के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा. जिसको आखिरी ओवर में जाकर आरआर ने हासिल किया. वहीं राजस्थान के जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) रहे. जिनको अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. जिसके बाद उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया है.

Ravichandran Ashwin ने दिया बड़ा बयान

Ravichandran Ashwin MOTM vs CSK-IPL 2022

राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2022 में बल्ले से अच्छा दमखम दिखाया है. उन्होंने सीएसके के खिलाफ भी एक मैच विनिंग पारी खेल टीम को पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 के स्थान पर खत्म करने में अहम भूमिका निभाई है. लेकिन उन्होंने सीएसके के खिलाफ अच्छी गेंदबाज़ी भी की. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. ऐसे में उन्होंने (Ravichandran Ashwin) पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान आरआर को लेकर कहा,

"यह एक मिलियन डॉलर की तरह लगता है. आज मैच जीतना काफी ज़्यादा महत्वपूर्ण था. यह ग्रुप स्टेज मैचों का एक अच्छा फिनिश था."

"मैं खेल को अच्छी तरह समझता हूं"

Ravichandran Ashwin vs CSK-IPL 2022

रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद खुद को लेकर यह भी कहा है कि उन्हें पता है कि उनकी टीम में क्या भूमिका है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह गेम को काफी अच्छी तरह से समझते हैं और वह काफी ज़्यादा इनोवेटिव हूं. रवि अश्विन ने कहा,

"टूर्नामेंट से पहले मैनजमेंट के साथ कॉम्युनिकेशन काफी क्लियर था. मुझे बहुत सी चीजों पर काम करना था. टीम मैनजमेंट मेरी पोज़िशन को लेकर स्पष्ट था. मुझे पता है कि मेरी भूमिका क्या है. मुझे बल्लेबाजों को रिस्क लेने के लिए लुभाना होगा. मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि मैं खेल को अच्छी तरह समझता हूं. मैं काफी इनोवेटिव हूं, मैनजमेंट ने मुझे अच्छे से समझा है. मैं अपना ए गेम खेलना चाहता हूं. मैं प्लेऑफ में जगह बनाकर बहुत खुश हूं . मैंने अपने अंदर के डेविड वॉर्नर को बाहर निकाला (हंसते हुए)."

Tagged:

IPL 2022 Ravichandran Ashwin chennai super kings rajasthan royals CSK vs RR 2022