कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद बोले Ravichandran Ashwin, 'मुझे थोड़ा भी अंदाजा नहीं था'

Published - 07 Mar 2022, 05:00 AM

Ravichandran Ashwin break Kapil dev record

Ravichandran Ashwin: मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रन से रौंदकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बता दें कि, इस टेस्ट मुकाबले के जरिए भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। स्टार ऑफ स्पिनर ने रविवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में श्रीलंकाई बल्लेबाज चरिथ असालांका को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की।

'मुझे जरा सा भी अंदाजा नहीं था': Ravichandran Ashwin

View this post on Instagram

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

6 मार्च को मोहाली में खेले गए मैच के बाद अब अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 436 विकेट दर्ज हो गए हैं। रविचंद्रनअश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद कहा है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह ऑफ स्पिनर बनेंगे और दिग्गजों से आगे निकलेंगे। भारत ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 222 रन से रौंदकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मैच के बाद अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,

'28 साल पहले, मैं महान क्रिकेटर कपिल देव के विकेटों के विश्व रिकॉर्ड का जश्न मना रहा था। मुझे जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि मैं एक ऑफ स्पिनर बनूंगा, देश के लिए खेलूंगा और यहां तक कि महान क्रिकेटर के विकेट की उपलब्धि को पीछे छोड़ दूंगा। मैं खुश हूं और इस खेल ने मुझे अभी तक जो दिया है, उसके लिए शुक्रगुजार हूं।

Ravichandran Ashwin ने बांधे जडेजा की तारीफ के पुल

Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मुकाबले की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए। उन्होंने मैच के बाद रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा,

'मुझे लगता है कि जडेजा ने पिछले चार-पांच सालों में काफी बढ़िया बल्लेबाजी की है। वह​ जिस तरह के फॉर्म में वह, उन्हें बल्लेबाजी क्रम में और ऊपर भेजा जाना चाहिए। जड्डू कमाल की गेंदबाजी कर रहे थे। कभी-कभी मैं बल्लेबाजी करते हुए काफी ज्यादा सोचने लगता हूं। पिछले 4-6 सप्ताह में मेैंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया। मुझे लगता है कि शमी और जसप्रीत ने अंत में दबाव बनाया और अहम मौको पर विकेट लिया।'

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर