Ravichandran Ashwin: टेस्ट क्रिकेट की नंबर वन टीम ऑस्ट्रेलिया और दूसरे नंबर की टीम भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान जबरदस्त रस्साकशी देखने को तो मिल रहे हैं. फिल्ड पर एक और जंग चल रही है जो दो खिलाड़ियों के बीच है. ये दो खिलाड़ी हैं टेस्ट में नंबर दो रैंकिंग के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और नंबर दो गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin). विश्व क्रिकेट के इन दो टॉप खिलाड़ियों के बीच चल रही इस जंग में फिलहाल बाजी अश्विन (Ravichandran Ashwin) के हाथ में है.
स्मिथ के काल हैं अश्विन
रविचंद्रन अश्विन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के लिए कितने खतरनाक हैं इसका अंदाज हम एक आंकड़े से लगा सकते हैं. अश्विन ने स्मिथ को 2020 से अबतक 149 गेंदें फेंकी हैं. इस दौरान स्मिथ (Steve Smith) ने जहां 73 रन बनाए हैं वहीं अश्विन ने उन्हें 5 बार आउट किया है. औसत हर 35 वें गेंद पर स्मिथ को अश्विन ने पेवेलियन भेज दिया है. ये आंकड़ा इस बात को साहित करता है कि आखिर क्यों ऑस्ट्रेलियाई टीम और स्मिथ अश्विन (Ravichandran Ashwin) के खौफ में है.
2 टेस्ट में फेल हैं स्मिथ
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरु होने से पहले स्टीव स्मिथ ने ये कहा था कि पिछले भारत दौरे की तरह ही इस बार भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में हराएंगे. लेकिन स्मिथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 टेस्ट की 4 पारियों में बुरी तरह फेल रहे हैं. पिछली 4 पारियों में उन्होंने 37, 25, 0 और 9 रन बनाए हैं. चारों पारियों में उन्हें दो बार अश्विन ने तो 1 बार जडेजा ने आउट किया है. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में वे नाबाद रहे थे.
अश्विन का खौफ जारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरु होने से पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिन पिच को लेकर विवाद उत्पन्न कर रही है और रविचंद्रन अश्विन के खौफ में है. अश्विन ने अपने प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाईयों के खौफ को और बढ़ाया ही है. नागपुर और दिल्ली की 4 पारियों में अश्विन 14 विकेट ले चुके हैं. नागपुर में उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 450 विकेट भी पूरे किए.