भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, IND vs ENG तीसरे मैच में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india

राजकोट में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें अब तक रोहित शर्मा एंड कंपनी का शानदार प्रर्दशन देखने को मिला है. लेकिन मुकाबले के तीसरे दिन से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई थी. स्टार अलराउंडर रविचंद्रन अश्वीन फैमीलि एमर्जंसी के चलते मैच (IND vs ENG) से बाहर हो गए थे, जिसके बाद भारतीय फैंस काफी निराश नजर आए. वहीं, अब इन प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर आई है.

IND vs ENG: तीसरे मैच में हुई धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री 

ind vs eng

राजकोट में टीम इंडिया बल्लेबाजी में कमाल की नजर आई। भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम के लिए मजबूत स्कोर हासिल करने में योगदान दिया। हालांकि, इस बीच भारतीय फैंस और कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक बुरी खबर सामने आई थी। टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन फैमेली एमर्जनसी के चलते तीसरे मैच के तीसरे दिन के खेल का हिस्सा नहीं बन सके।

हालांकि, अब भारतीय टीम के समर्थकों के को एक खुशखबरी मिली है। दरअसल, तीसरे टेस्ट के चौथे दिन (IND vs ENG) से रविचंद्रन अश्विन दोबारा टीम इंडिया से जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने मीडिया रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी। बीसीसीआई ने कहा कि, 

"आर अश्विन और टीम प्रबंधन दोनों को यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि वह चौथे दिन एक्शन में वापस आएंगे और मौजूदा टेस्ट मैच में टीम के लिए योगदान देना जारी रखेंगे।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

IND vs ENG: भारतीय टीम हुई मजबूत

IND vs ENG

रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी से टीम इंडिया का गेंदबाजी विभाग मजबूत होगा। वह सीरीज में अब तक काफी किफायती नजर आए हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजो पर जमकर कहर बरपाया है। रविचंद्रन अश्विन ने तीन मुकाबलों की पांच पारियों में दस विकेट झटकाई है। इस तरह वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। बता दें कि तीसरे मैच (IND vs ENG) में इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रोली को आउट करने के बाद अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 500 विकेट पूरे किए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team Ravichandran Ashwin Ind vs Eng IND vs ENG 2024