12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी। बल्लेबाज़ी के साथ-साथ वह गेंदबाज़ी में भी काफ़ी उम्दा रहें। उनके इस ऑलराउंडर खेल ने चेपॉक में महफ़िल लूट ली। जहां एक तरफ़ उनकी इस धमाकेदार प्रदर्शन की तारीफ़ हो रही थी, वहीं मैच खत्म होने के बाद उनको तगड़ा झटका लगा। दरअसल, आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अश्विन पर भारी जुर्माना देना पड़ा है। आइए विस्तार से जानते हैं कि क्या है ये माजरा....
Ravichandran Ashwin ने किया नियमों का उल्लंघन
बीते बुधवार चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला खेला गया। ये मैच काफ़ी रोमांचक रहा था। वहीं, सीएसके की पारी के दौरान ओस के कारण गेंद बॉल गीली हो गई थी, जिसके बाद अंपायर ने नई गेंद लाने का फ़ैसला किया। अंपायरों के इस फ़ैसले से रविचंद्रन अश्विन सहमत नहीं हुए।
जिसके बाद इस सिलसिले को लेकर ने पोस्ट मैच सेरेमनी में अश्विन ने इस तरह के फैसलों में दोनों पक्षों को देखते हुए बैलेंस बनाए रखने की अपील की है। हालांकि, उन्हें ये बयान देना काफ़ी महंगा पड़ गया है। क्योंकि बीसीसीआई ने अश्विन की इस अपील के बाद उनपर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के अनुसार, मैच रेफरी के फैसलों के खिलाफ सार्वजनिक रूप से आलोचना करना या बयान देना आईपीएल नियमों का उल्लंघन है।
अंपायर पर Ravichandran Ashwin ने लगाया आरोप
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अंपायर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा जब अंपायरों ने बहुत अधिक ओस गिरने पर गेंद बदली हो। मैन ऑफ द मैच चुने गए एश ने कहा,
‘‘यह हैरानी भरा रहा कि अंपायरों ने ओस के कारण अपनी मर्जी से गेंद बदल दी। ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था और मैं हैरान था। ईमानदारी से कहूं तो इस बार आईपीएल में मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों से मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं।
मेरा कहने का मतलब है कि मैं इसलिए हैरान हूं क्योंकि इसके अच्छे या गलत परिणाम निकल सकते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि आपको थोड़ा संतुलन बनाने की जरूरत है। हमारी टीम गेंदबाजी कर रही थी और हमने गेंद बदलने के लिए नहीं कहा था, लेकिन अंपायरों ने अपनी मर्जी से गेंद बदल दी। मैंने अंपायर से पूछा और उन्होंने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं।’’
रहाणे के साथ भी अश्विन ने की बदतमीजी
अंपायर के ऊपर बयान के साथ ही अश्विन को 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे के साथ भी बदतमीजी करते हुए देखा गया था। दरअसल, चेन्नई की पारी के 6वें ओवर के दौरान अश्विन-रहाणे आमने-सामने आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर रहाणे ने क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन अश्विन गेंद डालने से पहले रुक गए। अगली गेंद पर बल्लेबाज ने इसका बदल लिया और अबकी बार वह गेंद डालने से पहले खुद रुक गए।