"अश्विन अन्ना, हरदम चौकन्ना", बांग्लादेश के खिलाफ गरजा R Ashwin का बल्ला, ताबड़तोड़ अर्धशतक देख फैंस ने बांधे तारीफों में पुल

author-image
Rahil Sayed
New Update
"अश्विन अन्ना, हरदम चौकन्ना", बांग्लादेश के खिलाफ गरजा R Ashwin का बल्ला, ताबड़तोड़ अर्धशतक देख फैंस ने बांधे तारीफों में पुल

Ravichandran Ashwin: बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ.

टीम इंडिया ने पहले दिन के समाप्त होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे. वहीं गुरुवार यानि मैच के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन श्रेयस अय्यर के साथ बल्लेबाज़ी करने उतरे. उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया. अय्यर के जल्दी आउट होने के बाद रविचंद्रन (Ravichandran Ashwin) ने भारतीय पारी को बखूबी संभाला और एक ज़बरदस्त अर्धशतक जड़ डाला. जिसके चलते उनकी अब सोशल मीडिया पर फैंस जमकर सरहाना कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाए Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाज़ी करना भी बखूबी जानते हैं. वह टेस्ट में अक्सर भारत के लिए बतौर ऑलराउंडर खेलते हुए नज़र आते हैं. अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक भी हैं. ऐसे में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक गज़ब का अर्धशतक भी ठोका है.

अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस समय 92 गेंदों का सामना कर 55.91 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 52 रन पर खेल रहे हैं. जिसमें उनके बल्ले से 2 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं. अश्विन ने अय्यर के दूसरे दिन सुबह जल्दी आउट होने के बाद भारतीय पारी को संभाला और बहुत सूझबूझ के साथ बल्लेबाज़ी की. वहीं अब उनकी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी को देखते हुए फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सरहाना कर रहे हैं. आइये एक बार नज़र डालते हैं फैंस के रिएक्शंस पर.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/imkammar/status/1603279719994384385?s=20&t=FG38RjLJqvjd6Lg0dtwmRg

यह भी पढ़े: VIDEO: अर्जुन ने इनके आगे अपना पहला शतक समर्पित कर झुकाया सिर, शतकीय पारी का सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल

indian cricket team Ravichandran Ashwin bangladesh cricket team BAN vs IND BAN vs IND 2022 BAN vs IND 1st Test 2022