"अब भी मौका नहीं मिला तो...", संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल करने के लिए अश्विन ने उठाई आवाज, BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sanju Samson को टीम इंडिया में शामिल करने के लिए अश्विन ने खोला मोर्चा

भारतीय क्रिकेट में संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम पिछले काफी दिनों से चर्चा में है. इसकी वजह ये नहीं कि वे किसी भी स्तर पर खूब रन बना रहे हैं बल्कि प्रतिभावान होने के बावजूद उन्हें BCCI द्वारा टीम इंडिया में मौका नहीं दिए जाने के कारण वे लगातार चर्चा में रहते हैं. कई पूर्व खिलाड़ियों के साथ टीम में शामिल कई मौजूदा सदस्यों ने भी सैमसन को टीम इंडिया में मौका देने और उनका समर्थन करने की बात कही है. इस लिस्ट में सबसे ताजा नाम है अनुभवी तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का.

अश्विन का हालिया बयान

रविचंद्रन अश्विन ने संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की

रविचंद्रन अश्वन (Ravichandran Ashwin) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. हाल ही में पोस्ट की गई एक वीडियो में उन्होंने संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया में मौका देने की बात कही है. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा, 'हमें संजू सैमसन के लिए काफी कमेंट्स आए हैं. वसीम जाफऱ ने भी कहा है कि हम टीम में कई खिलाड़ियों को बैक कर रहे हैं तो फिर संजू सैमसन को क्यों नहीं कर सकते हैं. अब समय आ गया है जब हम सैमसन को टीम में शामिल करें और उन्हें बैक करें.' अश्विन का ये बयान सैमसन के लिए काफी मायने रखता है. बता दें अश्विन IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं जिसके कप्तान संजू सैमसन हैं.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में किया गया नजरअंदाज

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और वनडे सीरीज के दौरान BCCI ने सैमसन को किया नजरअंदाज

BCCI पर हमेशा संजू सैमसन (Sanju Samson) की प्रतिभा के साथ अन्याय करने का आरोप लगता है. हाल ही में इसका उदाहरण भी देखने को मिला. BCCI ने पंत के न होने की जगह पर सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनसे जुनियर के एस भरत को सभी 4 टेस्ट खेलने को मिले. इसी तरह वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह सूर्या को मौका दिया गया तीमों मैचों में शून्य पर आउट हुए लेकिन सैमसन को नजरअंदाज किया गया.

सैमसन से आगे बढ़ जुनियर

BCCI द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जाने की वजह से सैमसन से जुनियर क्रिकेटर उनसे आगे बढ़ गए

संजू सैमसन (Sanju Samson) को BCCI द्वारा नजरअंदाज करने का परिणाम ये हुआ है कि ऋषभ पंत और ईशान किशन यां यूं कहें कि शुभमन गिल जैसे क्रिकेटर उनसे आगे बढ़ गए जबकि प्रतिभा में इन खिलाड़ियों में किसी भी तरह से कमतर नहीं होने के बावजूद सैमसन का स्थान किसी भी फॉर्मेट में अबतक पक्का नहीं है. 2015 में अपना पहला टी 20 खेलने वाले सैमसन पिछले 8 साल में न जाने कितनी बार टीम से अंदर-बाहर हुए हैं. 8 साल में सैमसन को सिर्फ 11 वनडे और 17 टी 20 मैचों में खेलने को मिला है.

ये भी पढ़ें- BCCI के आगे मुंह के बल गिरा PCB, भारत के इस स्टेडियम में खेला जाएगा इंडिया और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला

team india Ravichandran Ashwin Sanju Samson