WTC फाइनल के बाद यह 3 दिग्गज लेंगे संन्यास, एक ने तो पहले ही कर दिया ऐलान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
बड़ी खबर - अब कभी टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आएंगे अश्विन! इस सीरीज के बाद करेंगे संन्यास का ऐलान

WTC Final के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रलिया आने वाले 7 जून से भिड़ने वाली है. दोनों टीमें इस महामुकाबले के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है. वहीं इस बार दोनों टीमों की ओर से कई सीनियर खिलाड़ी अपनी जलवा दिखाते हुए नज़र आएंगे. ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए कई साल से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है.

हालांकि ये खिलाड़ी अब WTC फाइनल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह सकते हैं. आज के लेख में हम बात करने जा रहे है उन तीन खिलाडियों के बारे में जो WTC फाइनल के बाद अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना छोड़ सकते हैं. इन तीन खिलाड़ियों की सूची में भारत के साथ साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का भी नाम शामिल है

अजिंक्य रहाणे

WTCभारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे का लिस्ट में पहला नाम आता है. अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद WTC फाइनल में जगह बनाई है. हालांकि यह चैंपियनशिप उनके लिए आखिरी हो सकती है. दरअसल अंजिक्य रहाणे आने वाले 6 जून को इस साल 35 बरस के हो जाऐंगे.

बढ़ती उम्र को देखते हुए वह WTC 2023 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए 82 टेस्ट मैच में 38.52 की औंसत के साथ 4931 रन बनाए हैं. इसके अलावा 90 मैच में 35.26 की औसत के साथ उन्होंने 2962 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 में अजिंक्य रहाणे ने 10 मैच में 375 रन बनाए हैं.

डेविड वॉर्नर

WTC ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ का भी इस लिस्ट में नाम आता है. डेविड वॉर्नर भी WTC 2023 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. डेविड वॉर्नर की बढ़ती उम्र संन्यास की तरफ इशारा कर रही है. वे इस साल अक्टूबर में 37 साल के हो जाएंगे. लिहाजा ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अगले साल यानि 2024 के महीने में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने का ऐलान कर दिया है.

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट मैच में 45.38 की औसत के साथ 8158 रन बनाए है. इसके अलावा 142 वनडे मुकाबले में 44.67 की औसत के साथ 6030 रन बनाए हैं, इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने 99 टी-20 मैच में 32.89 की औसत के साथ 2048 रन बनाए हैं.

 आर अश्विन

WTC टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन WTC फाइनल के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. दिग्गज स्पिनर की उम्र भी इस साल 37 साल की हो जाएगी. ऐसे में वह अपनी उम्र को देखते हुए संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. WTC फाइनल उनके लिए आखिरी चैंपियनशिप  हो सकती है.

भारत के लिए आर अश्विन ने 92 टेस्ट मैच में 3129 रन बनाने के साथ-साथ 474 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं वनडे में 113 मैच में उन्होंने 707 रन बनाने के साथ 151 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं 65 टी-20 में उन्होंने 184 रन बनाने के साथ 72 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: WTC फाइनल से पहले ही विराट कोहली से डरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वॉर्नर-पैट कमिंस और स्मिथ के बयान से मची सनसनी

ajinkya rahane r ashwin david warner WTC