CSK के लिए खेलेंगे Ravichandran Ashwin ? स्पिनर खुद ने दिए संकेत

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravichandran Ashwin

टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के लिए रिटेन नहीं किया है। फ्रेंचाइजी ने 4 खिलाड़ियों को मैगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया, लेकिन इसमें अश्विन का नाम शामिल नहीं रहा। ऐसे में यदि लखनऊ व अहमदाबाद की टीमें उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ती हैं, तो वह मैगा ऑक्शन में नजर आएंगे। मगर इससे पहले खिलाड़ी ने संकेत दिए हैं कि वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी CSK में वापसी कर सकते हैं।

CSK है मेरे दिल के सबसे करीब

Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin ने आईपीएल करियर की शुरुआत एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही की थी। 2008 से 2015 तक वह फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे। लेकिन फिर पिछले 6 सालों में वह 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं। मगर अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी के संकेत दिए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर '40 शेड्स ऑफ ऐश' पर एक फैन के सवाल के जवाब में कहा,

 'सीएसके मेरे दिल के सबसे करीब फ्रेंचाइजी है। मेरे लिए सीएसके एक स्कूल की तरह है। यहीं से मैंने प्री केजी, एलकेजी, यूकेजी, प्राइमरी स्कूल में दाखिला लिया, फिर मैंने अपना मिडिल स्कूल किया, और फिर हाई स्कूल शुरू किया और 10वीं कक्षा पूरी की। बोर्ड की परीक्षा में, मैं एक अलग स्कूल में चला गया।"

घर वापसी करुंगा पसंद

Indian Cricketers Income

Ravichandran Ashwin ने घर वापसी की इच्छा जाहिर की है। जिसका मतलब है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वापसी करना चाहते हैं। अश्विन 167 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 145 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही उनके पास निचले क्रम पर बल्ले से योगदान देने की भी क्षमता है।  उन्होंने आगे कहा,

'मैंने अपनी 11वीं और 12 वीं एक-दो साल, बाहर की। फिर मैंने जूनियर कॉलेज के कुछ साल किए। लेकिन सब कुछ पूरा करने के बाद, जाहिर है कि किसी को अगर सही घर आना होगा तो मैं भी घर वापस आना पसंद करूंगा। लेकिन यह सब नीलामी पर निर्भर है।'

team india chennai super kings csk dhoni Ravichandran Ashwin IPL 2022