Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन करते कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। IND vs BAN के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की जीत के हीरो रहे अश्विन ने पहली पारी में 113 रन बनाने के अलावा मैच में कुल 6 विकेट भी झटके। अश्विन ने एक ही टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा चौथी बार किया है। इसी के साथ उन्होंने 69 साल पुराने एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः आर अश्विन का करिश्मा
Ravichandran Ashwin ने तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड
38 वर्षीय अश्विन ने पहली पारी में 113 रन बनाए और दूसरी पारी में 88 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। वह किसी एक टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट हॉल हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 38 साल और 2 दिन की उम्र में ये कारनामा किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड यह रिकॉर्ड वीनू मांकड़ के नाम दर्ज था। वीनू मांकड़ ने 1955 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में 37 साल 206 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था।
इस दिग्गज से आगे निकले Ravichandran Ashwin
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन 522 विकेट के साथ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ दिया है। वॉल्श के नाम 132 टेस्ट में 519 विकेट हैं। अश्विन से आगे अब ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (530), ग्लेन मैक्ग्रा (563), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (604), भारत के अनिल कुंबले (619), इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (704), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) हैं।
इतिहास रचने के करीब
आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से थोड़ा ही दूर हैं। पहले टेस्ट में अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 10वीं बार टेस्ट क्रिकेट में यह अवॉर्ड जीता था। इस मामले में अश्विन ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बराबरी कर ली है। इस खिलाड़ी से आगे अब राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ही हैं।
यह भी पढ़ेंः माही से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फैंस को दिया बड़ा झटका, इस वजह से अब नहीं खेलेंगे IPL 2025!