रोहित-धोनी या विराट नहीं, अश्विन ने इस खिलाड़ी को माना IPL का बेस्ट कप्तान, लिया चौंकाने वाला नाम

Published - 27 Nov 2023, 11:08 AM

रोहित-धोनी या विराट नहीं, Ravichandran Ashwin ने इस खिलाड़ी को माना IPL का बेस्ट कप्तान, लिया चौंकाने...

Ravichandran Ashwin: आईपीएल में अधिकांश भारतीय खिलाड़ी को कप्तानी करने का मौका मिलता है. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस काफी लंबे समय से इस टीम की कमान संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में MI ने 5 बार IPL का टाइटल अपने नाम किया जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 6 बार यह कारनामा कर चुके हैं.

हार्दिक पांडिया को गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में कप्तान बनाया. पांड्या ने पहले ही सीजन में GT को चैंपियन बना दिया. वहीं IPL 2024 से पहले स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आईपीएल के बेस्ट कप्तान के नाम का खुलासा कर दिया है.

Ravichandran Ashwin ने किया नाम का खुलासा

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 से पहले ट्रेड कर लिया है. पांड्या ने 2 सीजन खेलने के बाद GT से रिश्ता तोड़ लिया है. अब वह आईपीएल में डेब्यू करने वाली MI के लिए दोबारा खेलते हुए नजर आएंगे. पांड्या के मुंबई में शामिल किए जाने के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इंस्टग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा,

''अगर वाकई पाड्या मुंबई से जुड़ गए है तो उन्होंने कमाल का खिलाड़ी हासिल किया है. वैसे तो मुंबई में सभी अच्छे खिलाड़ी है. मैंने जो पढ़ा है उसके मुताबिक यह कैश डील है तो ऐसे में मुंबई अपना कोई भी खिलाड़ी गुजरात को नहीं दे रहा है. मुंबई इंडियंस ने कभी भी खिलाड़ियों का ट्रेड नहीं किया है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कभी हुआ है. लेकिन, अगर हार्दिक वापस जाता है तो मुंबई की टीम कैसी दिखेगी?''

''गुजरात को खलेगी हार्दिक पांड्या की कमी''

Ravichandran Ashwin

गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या को ट्रेड करना महंगा भी पड़ सकता है. क्योंकि उनकी कप्तानी में इस टीम ने पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब अपने नाम किया जबकि 2023 के फाइनल में CSK से करीब मैच में हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक के MI में चले जाने के बाद उन्हें नुकसान भुगतना पड़ सकता है. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आगे बात करते हुए कहा,

‘हमारे और हार्दिक के बीच एकमात्र अंतर यह है कि वह आईपीएल विजेता कप्तान है. उनके जाने से गुजरात टाइटंस का संतुलन पूरी तरह से बदल जाएगा.’

यह भी पढ़े: IPL 2024 में 150KMPH की स्पीड वाले इन 3 भारतीय अनकैप्ड गेंदबाजों पर होगी पैसों की बरसात, उमरान मलिक का भाई लिस्ट में शामिल

Tagged:

Ravichandran Ashwin IPL 2024
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर