अहमदाबाद में अश्विन की फिरकी ने तोड़े अनिल कुंबले के 2 महारिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में पहली बार हुआ यह कारनामा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
चौथे टेस्ट में Ravichandran Ashwin ने तोड़े कुंबले के 2 महारिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में पहली बार हुआ यह कारनामा

Ravichandran Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्ड गवास्कर सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 480 रन पर समेटने में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अहम भूमिका निभाई. जहां जडेजा सहित अन्य भारतीय गेंदबाज बेअसर साबित हुए वहीं अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 91 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. अश्विन के इस प्रदर्शन के कारण ही 500 के पार जाता दिख रहा ऑस्ट्रेलिया 480 पर सिमट गया.

अश्विन ने तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड

Stats - R Ashwin becomes the second fastest to 450 Test wickets | ESPNcricinfo

टेस्ट क्रिकेट में ये 32 वां मौका था जब अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए. 5 विकेट झटकते ही अश्विन ने पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अश्विन ने 26 वीं बार भारत में खेलते हुए 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके पहले ये रिकॉर्ड कुंबले के नाम था जिन्होंने भारत में खेलते हुए टेस्ट में 25 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे.

अश्विन से आगे सिर्फ मुरलीधरन

IND vs AUS Test Series: Here is Ravichandran Ashwin unbelievable record against Australia in India | Cricket News – India TV

अपने देश में खेलते हुए सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में अश्विन से आगे अब सिर्फ मुथैया मुरलीधरन हैं. मुरलीघरन ने अपने घर में सबसे ज्यादा 45 बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है. दूसरे नंबर पर अश्विन (Ravichandran Ashwin) 26 बार, तीसरे नंबर पर श्रीलंका के ही रंगना हेराथ हैं जिन्होंने श्रीलंका में खेलते हुए 26 बार 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर अनिल कुंबले 25 बार और पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट खेलते हुए एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट 24 बार लिए हैं. टॉप 5 में एंडरसन अकेले तेज गेंदबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

Spent hours on laptop watching R Ashwin, drove my wife mad: Australia star makes HILARIOUS admission

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट लेते ही अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कुंबले के एक और बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा है. अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हो गए हैं. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अपने विकेटों की कुल संख्या 113 पहुचा दिया है. दो नंबर पर अनिल कुंबले हैं जिनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 विकेट हैं वहीं तीसरे नंबर पर 95 विकेटों के साथ हरभजन सिंह हैं.

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद की हार भी नहीं करेगी टीम इंडिया को WTC से बाहर, इस समीकरण से हर हाल में फाइनल खेलेगा भारत

Anil Kumble Ravichandran Ashwin ind vs aus Ahmedabad test