BAN vs IND: रविचंद्रन अश्विन ने कपिल देव और शेन वॉर्न को छोड़ा पीछे, टेस्ट मैच में तोड़े 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ravichandran Ashwin - BAN vs IND Test Record

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने इस मुकाबले में नाबाद 42* रनों अमूल्य पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर मुश्किल समय में टीम इंडिया की लाज बचाते हुए दूसरे टेस्ट में 3 विकेट जीत दिलाई.

जिसकी वजह से टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 2-0 से बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप कर दिया. वहीं अश्विन ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दम पर कई बड़े कर्तीमान अपने नाम कर लिए है. इसी साथ उन्होंने कपिल देव औप शेन वॉर्न को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है.

Ravichandran Ashwin ने ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

Ravi Ashwin-Shreyas Iyer

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में 400 ज्यादा विकेट और 3 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में नाबाद 42* रनों अमूल्य पारी खेलते हुए टेस्ट में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं. जबकि उनके 447 विकेट है. वह ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने यह कारनामा 88 मैचों में किया है.

जबकि इस मामले में पहले पायदान पर रिचर्ड हेडली है. जिन्होंने 86 मैचों में 3124 रन बनाए हैं और उनके 431 विकेट हैं. तीसरे स्थान पर शन पोलक है. वहीं दूसरे स्थान 1983 विश्व विजेता कपिल देव (Kapil Dev) का नाम है. जिन्होंने 115 मैचों में 52 48 रन बनाए हैं और 434 विकेट लिए हैं. इसके अलावा अश्विन ने स्टुअर्ट ब्रॉड और शेन वार्न को भी पीछे छोड़ दिया है.

9वें नंबर पर चेज करते हुए सबसे ज्यान रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

Ravichandran Ashwin

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 74 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी थी. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को 9वें नंबर बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर नाबाद 42 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस की साथ उन्होंने खास उपब्धि अपने नाम कर ली.

दरअसल अश्विन अपनी इस पारी के दम पर 9वें नबंर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड 24 ,साल बाद तोड़ा है, इससे पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी Winston Benjamin के नाम था. जिन्होंने 9वें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए थे. जबकि तीसरे स्थान पर इग्लैंड के Sydney Barne का नाम है. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38 रन बनाए थे.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

R Ashwin

1.    मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट
2.    शेन वॉर्न- 798 विकेट
3.    जेम्स एंडरसन- 675 विकेट
4.    अनिल कुंबले- 619 विकेट
5.     स्टुअर्ट ब्रॉड- 566 विकेट
6.    ग्लेन मैक्ग्राथ- 563 विकेट
7.    कर्टनी वॉल्श- 519 विकेट
8.    नाथन लायन- 454 विकेट
9.    रविचंद्रन अश्विन- 449
10.    डेल स्टेन- 439 विकेट

यह भीपढ़े: चेतेश्वर पुजारा ने किया राहुल द्रविड़ की बड़ी गलती का खुलासा, मैन ऑफ द सीरीज बनने पर खोला बड़ा राज

Ravichandran Ashwin kapil dev BAN vs IND 2022 Ban vs Ind 2022 2nd test