रवि शास्त्री ने WTC के फाइनल मैच से जताई असहमति, 1 मुकाबले से खुश नहीं कोच, कही ये बात

Published - 04 Jul 2021, 05:08 AM

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना चुकी है. ये मुकाबला 18 से 22 जून के बीच साउथेम्प्टन के द एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन, इसे लेकर आ रही प्रतिक्रियाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाल भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी इस फाइनल टेस्ट को लेकर बड़ी बात कह दी है.

3 मैचों की होनी चाहिए थी टेस्ट श्रृंखला: रवि शास्त्री (Ravi Shastri)

Ravi Shastri

टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले ही रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपने हालिया बयान में कहा कि,

'टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 3 मैचों की श्रृंखला होनी चाहिए थी. केवल एक मुकाबले से निर्णय लेना सही नहीं है. हम एक मैच के लिए भी तैयार हैं. हमने इस फाइनल तक पहुंचने के लिए मेहनत की है.

केवल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही नहीं हमने कई मौकों पर मुश्किल समय से खुद को बाहर निकाला है और हम सीरीज जीते हैं.'

फिलहाल फाइनल मैच काफी नजदीक आ चुका है. लेकिन, भारतीय टीम के कप्तान इसकी पूरी तैयारी कर चुके हैं. इस बारे में विराट कोहली ने बात करते हुए कहा कि,

'हमने 5 से 6 साल काफी मेहनत की है और तब जाकर हम फाइनल में पहुंचे हैं. हम इस फाइनल में इंजॉय करेंगे. हम आम लोगों की तरह नहीं सोचते, अगर हमारी सोच वैसी होगी तो प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे.'

विराट कोहली पर फाइनल का नहीं है कोई दबाव

इस बारे में आगे बात करते हुए विराट कोहली ने कहा था कि,

'मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. मेरा काम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाना है. जब तक मैं क्रिकेट खेल रहा हूं मेरा यही उद्देश्य रहेगा कि, मुझ पर कभी कोई दबाव नहीं हो और ना रहेगा. हमारे लिए केवल यह मायने रखता है कि टीम एक-दूसरे की कितनी मदद कर रही है.'

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से पहले ये मांग भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने की थी. उन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में मिड डे से बातचीत करते हुए कहा था कि,

"अभी के हालात में मुकाबलों की तैयारी करना कठिन नहीं है. भले ही मौजूदा हालात के मुताबिक कम मैच रखे गए हों, ये सिर्फ एक बहाना हो सकता है. लेकिन, उन अडंगों के बाद भी आईसीसी ने जो फैसला किया है वो बेहतर है".

1 टेस्ट के बजाय 3 टेस्ट मैच होते तो ज्यादा बेहतर होता

इस बारे में बातचीत को बढ़ाते हुए कपिल देव ने कहा था कि,

"यह अच्छी बात है कि आईसीसी ने टेस्ट फॉर्मेट को लोकप्रिय बनाने के लिए ये कदम उठाए हैं. मुझे विश्वास है कि, यह नया बदलाव लोगों को पसंद आएगा. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि, यदि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 3 टेस्ट मैचों का होता, तो ज्यादा बेहतर होता".

हालांकि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 1 मुकाबले के होने से सहमत नहीं हैं.

Tagged:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम रवि शास्त्री आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 कपिल देव