भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले हैं। वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक्शन में नजर आने वाले हैं। मेगा टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। इसके बाद से विराट कोहली की चारों तरफ जमकर वाहवाही हो रही है। इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के क्रिकेट करियर के अंत की भविष्यवाणी कर दी है। इस बारे में उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिस पर फैंस के लिए यकीन कर पाना मुश्किल होगा।
Virat Kohli इस दिन ले सकते हैं संन्यास!
भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रवि शास्त्री ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट कोहली का क्रिकेट करियर अब ज्यादा लंबा नहीं बचा है। वो 3-4 साल या उससे पहले ही संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि दिग्गज का मानना है कि वो कम से कम चार साल तक और क्रिकेट की दुनिया में अपना योगदान दे सकते हैं। इस बारे में रवि शास्त्री ने दावा करते हुए कहा,
"मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली कम से कम 4 साल और खेलेंगे. क्योंकि वह फिट हैं और जुनून अभी भी उनके साथ है। दुनिया कोहली को और अधिक देखना चाहती है।"
Ravi Shastri said "I hope Virat Kohli will play at least 4 more years because he is fit and still the passion is with him - World wants to see more of Kohli".
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2023pic.twitter.com/kgTNjsO1Ch
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Virat Kohli करते हैं टेस्ट क्रिकेट की पूजा
रवि शास्त्री ने खुलासा किया कि विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट की पूजा करते हैं। उन्होंने बताया,
"विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को जारी रखा और इंटरनेशनल सकिट में विराट कोहली जैसे टेस्ट क्रिकेट के बहुत कम राजदूत हैं। विराट टेस्ट मैच क्रिकेट की पूजा करते हैं, जैसा कि अधिकांश टीम करती है। जो दुनिया को आश्चर्यचकित कर सकता है क्योंकि टीम इंडिया वनडे क्रिकेट जितना खेलता है और फिर इंडियन प्रीमियर लीग। यदि आप टीम में किसी से भी पूछें, तो उनमें से 99 प्रतिशत कहेंगे कि उन्हें टेस्ट मैच क्रिकेट पसंद है।"
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसमें विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी होने वाली है। जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा भी टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां