Ravi Shastri ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया के अगला स्टार, विराट सूर्या से की तुलना
Published - 02 May 2025, 07:24 PM | Updated - 02 May 2025, 08:39 PM

Table of Contents
Ravi Shastri: इंडियन प्रीमियर लीग ने भारतीय टीम को कई स्टार खिलाड़ी दिए हैं। हर साल युवा क्रिकेटर इस मंच पर अपनी प्रतिभा साबित कर राष्ट्रीय टीम में एंट्री के लिए दावेदारी पेश करते हैं। आईपीएल 2025 में भी भारतीय उभरते सितारों ने दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि इस क्रिकेटर को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करना चाहिए।
Ravi Shastri ने की बड़ी भविष्यवाणी

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए टीमें एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर देती नजर आई हैं। अब तक खेले गए 50 मुकाबलों में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस बीच गुजरात टाइटंस के युवा गेंदबाज साई सुदर्शन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की छाप छोड़ने में कामयाब हुए। वहीं, अब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे और उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की।
इस खिलाड़ी करना चाहते हैं टीम इंडिया में शामिल
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक मीडिया इंटरव्यू में बात करते हुए दावा किया कि साई सुदर्शन सभी फॉर्मेट में अच्छा कर सकते हैं। उनका मानना है कि उनके पास वो क्लास है जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बना सकती है। उन्होंने कहा,
“मैं मानता हूं कि साई सुदर्शन सभी फॉर्मेट में अच्छा कर सकते हैं. उनकी एक अलग क्लास है और मेरी नजरें उन्हीं पर टिकी रहने वाली हैं. एक बाएं हाथ का बल्लेबाज, इंग्लैंड की कंडीशन, उनकी तकनीक, वो जिस तरह से खेलते हैं. इन सभी चीजों को देखते हुए मेरा मानना है कि वो टीम इंडिया में एंट्री लेने वाले नए खिलाड़ियों की रेस में सबसे आगे होंगे.”
भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग पर बयान
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की मौजूदगी के बावजूद रवि शास्त्री ने टीम में एक और गेंदबाज को शामिल करने की इच्छा जताई है। पूर्व खिलाड़ी ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग में बाएं हाथ के गेंदबाज को देखना चाहते हैं। उन्होंने बताया, “मैं एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज टीम में चाहता हूं.”
Tagged:
Ravi Shastri team india Sai Sudharsan IPL 2025