IPL 2022: रवि शास्त्री ने बताया, कैसे और कब क्रिकेट से ब्रेक लेकर फॉर्म में वापसी कर सकते हैं विराट कोहली

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली की खराब बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का IPL 2022 में फ्लॉप शॉ जारी है. उनकी फॉर्म को लेकर उनके खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं. RCB की कप्तानी छोड़ने के बाद ऐसा दांवा किया जा रहा था कि विराट कोहली प्रेशर मुक्त बल्लेबाजी करेंगे. पहले उनपर कप्तानी का दबाव था. जिसकी वजह से रन नहीं बना पा रहे थे. लेकिन इस सीजन में यह सारे अनुमान धराशाही हो गए. विराट कोहली के प्रदर्शन में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है. वहीं उनकी खराब फॉर्म पर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है.

Ravi Shastri ने कहा कोहली के लिए ब्रेक लेना ही सही होगा

ravi shastri says virat kohli coucontinued as test captain 2 more years Ravi Shastri and Virat

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक साथ काफी समय बिताया है. वह दोनों एक दूसरे को भलीभांति जानते हैं. रवि शास्त्री अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जबसे उन्होंने हेड कोच का पद छोड़ा है वह अपने किसी ना किसी बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वहीं अब उन्होंने विराट कोहली की खराब बल्लेबाजी को लेकर टिप्पणी की है. जतिन सप्रू से बातचीत के दौरान (Ravi Shastri) रवि शास्त्री ने कहा कि,

 'विराट के लिए ब्रेक लेना ही सही होगा, उसने नॉनस्टॉप क्रिकेट खेला है, उसके लिए ब्रेक लेना एकदम सही फैसला होगा. कुछ समय ऐसे आते हैं, जब आपको बाउंड्री बनानी पड़ती है. भारत सिर्फ साल में आईपीएल के समय मैच नहीं खेलता है. ऐसे में अगर उन्हें अपना इंटरनेशनल करियर बढ़ाना है, तो कुछ आईपीएल से भी ब्रेक लेना पड़ सकता है'

कोहली की खराब फॉर्म बनी चिंता का सबब

Virat Kohli

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले दो ढाई सालों से खराब फॉर्म से जूझ रहा है. जिसको रन मशीन के नाम से जाना है. मानो ऐसा लगता है इस मशीन को जंग लग गई है. जिस कारण वह रन नहीं बना पा रही हैं. हालांकि विराट कोहली वापसी करना जानते हैं. यह दौर हर किसी खिलाड़ी जीवन में आता है. इस बात को खुद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने माना है. आईपीएल से ब्रेक लेने के बाद कोहली दोबारा शानदार वापसी कर सकते हैं.

विराट कोहली ने अभी आईपीएल में 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से उनके बल्ले से एक भी हाफ सेंचुरी देखने को नहीं मिली. बल्कि दो बार गोल्डन डक का शिकार हो गए. यह पहली बार है जब विराट कोहली किसी सीजन में 2 बार जीरो पर आउट हुए हो. खराब फॉर्म के चलते कोहली बीच में आईपीएल छोड़ सकते हैं. उसके लिए उन्हें फ्रैंचाइजी से बात करनी पड़ेगी. ऐसा कहना है पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की. उन्होंने आगे कहा कि,

 'वह चाहें तो फ्रेंचाइजी टीम से इसको लेकर बात कर सकते हैं कि मैं आधा सीजन खेलूंगा, मुझे आधी सैलरी दो भले. मुझे लगता है कि विराट अभी भी यंग है और अभी उसका बेस्ट आना बाकी है. वह जल्द ही फॉर्म में वापसी करेगा'

Ravi Shastri Virat Kohli RCB IPL 2022 Virat Kohli 2022 Virat Kohli out off form