फेयरवेल स्पीच देते हुए भावुक हुए कोच रवि शास्त्री, कप्तान Virat Kohli को बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

author-image
Sonam Gupta
New Update
टीम इंडिया में नहीं सब कुछ ठीक, सीनियर खिलाड़ी ने की थी कोहली की BCCI से शिकायत

T20 World Cup 2021 के साथ ही विराट कोहली और रवि शास्त्री(Ravi Shastri) का युग भी खत्म हो गया है। शास्त्री का कार्यकाल पूरा हो गया, वहीं कोहली ने T20I फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी। टूर्नामेंट में भारत ने अपना आखिरी मैच नामिबिया के साथ खेला, जिसे 9 विकेट से जीत कर विदाई ली। इस मैच से पहले रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट का महान बल्लेबाज बताया।

Ravi Shastri ने की टीम की तारीफ

Ravi Shastri

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के सफर के खत्म होने के साथ ही Ravi Shastri का हेड कोच के पद से कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। टूर्नामेंट में आखिरी मैच से पहले शास्त्री ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम की सराहना की। भारतीय टीम के एक-दूसरे की पीठ थपथपाने के बारे में पूछे जाने पर, रवि शास्त्री ने कहा,

"हमने सक्रिय रूप से इसके लिए काम किया। हम उस ड्रेसिंग रूम में विश्वास चाहते थे। यही एकमात्र तरीका है जिससे आप एक-दूसरे की पीठ थपथपा सकते हैं। हमें जरूरत थी कंम्यूनिकेशन की। हम चाहते थे कि एक-दूसरे पर उंगली न उठे। हमें 'मैं' शब्द को कूड़ेदान में फेंकने और 'हम' शब्द को आने की जरूरत थी। और हमने एक ऐसी संस्कृति बनाई जिसका पालन करते आए हैं और आगे भी पालन किया जाएगा।"

टेस्ट बॉल के महान बल्लेबाज हैं Virat Kohli

Ravi Shastri

विराट कोहली ने नामिबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान अपना आखिरी T20I मैच खेला। मैच से पहले कॉन्फ्रेंस में Ravi Shastri ने विराट को टेस्ट का महान बल्लेबाज बताया। उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए कहा,

"विराट के नेतृत्व के साथ, वह खेलों के लिए महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, खासकर जब आप रेड बॉल क्रिकेट को देखते हैं, जिस तरह से उसने इसे अपनाया है। और यह टीम के अन्य खिलाड़ियों को सूट का पालन करने की अनुमति देता है। क्रेडिट दें जहां देना चाहिए। तो यह एक टीम कल्चर है, जिसका पालन करने के लिए टीम पर प्रभाव पड़ा, और उन्होंने इसका पूरी तरह से पालन किया। उन्होंने दुनिया भर में निडर क्रिकेट खेला।"

Ravi Shastri Virat Kohli team india ICC T20 World Cup 2021