भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो किसी ना किसी वजह से फैंस के बीच चर्चाओं का विषय बने रहते हैं. इस बार अपने बयान के लिए नहीं बल्कि किंग कोहली के रिकॉर्ड को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. रवि शास्त्री ने हाल ही में खुलासा किया है कि इंग्लैंड दौरे पर रिशेड्यूल टेस्ट मैच के दौरान उनके सामने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक ऐसा आंकड़ा सामने आया जिसे देखने के बाद वह हैरान रह गए थे.
कोहली का यह रिकॉर्ड देख चौंक गए थे Ravi Shastri
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार मैच खेलते है. ऐसे बहुत ही मौके आते है. जब रन मशीन को आराम दिया जाता हो, हालांकि उन्हें हाल ही में वेस्टइंडीज और जिम्बाव्बे दौरे पर आराम दिया था, क्योंकि वो इंग्लैंड दौरे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, मगर इस टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा आंकड़ा सामने आया जिसे मुझे सचमुच चौंका दिया था. जिस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
"इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा आंकड़ा सामने आया जिसे मुझे सचमुच चौंका दिया. आंकड़ों में विराट कोहली ने तीन सालों में दुनिया के टॉप खिलाड़ी केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, बाबर आजम और जो रूट से सभी फॉर्मेट में मिलाकर तीन गुना मैच खेले हैं. इसने मुझे चौंका दिया कि वह लगभग 950 मैचों पर था, जिसके बाद अगला खिलाड़ी 400 पर था. उन्होंने आधे से भी कम खेला था. जबआप एक टीम के कप्तान होते हैं, तो तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, यह बहुत ज्यादा होता है."
शास्त्री का मानना है कोहली जल्द फॉर्म में लौटेंगे
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया हेड कोच रहते हुए विराट कोहली को काफी नजदीक से देखा और परखा है. वो विराट की हर कमजोरी और मजबूती को बखूबी जानते हैं. ऐसे में जब कोहली खराब दौर से गुजर रहे है तो शास्त्री का मानना है कि उनमें इतनी काबिलियत और सक्षमता है कि वो जल्द ही वापसी कर सकते हैं. उन्होंने विराट की वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"कोहली इतने बड़े खिलाड़ी हैं, उनके पास पूरी फिटनेस है, शारीरिक ताकत है. मानसिक ताकत से प्रदर्शन वापस हासिल किया जा सकता है, उनकी भूख और जुनून पहले जैसा है, ये मैं आपको पूरे यकीन से कह सकता हूं. वह भूखा है, जोशीला है और उसने इस पैच से सीखा होगा जिससे वह गुजरा है.
सभी खिलाड़ी सीखते हैं. जब आप अचानक अपने करियर के शिखर पर होते हैं और फिर सब थम जाता है, आप नीचे आ जाते हो, तो यह है आपका चरित्र है जो आपको उठने और खड़े होने और फिर से लड़ने के लिए प्रेरित करता है."