VIDEO: Virat Kohli के 100वें टेस्ट मैच पर आया Ravi Shastri का रिएक्शन, कही दिल छू लेने वाली बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ravi Shastri Shares Video Of Virat Kohli and Wishes Him For 100th Test Match

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी भारतीय टीम के मुख्य कोच और कप्तान के रूप में लंबे समय तक चर्चाओं में रही. इस जोड़ी ने टीम इंडिया को टेस्ट जैसे फॉर्मेट में एक नए मुकाम पर पहुंचाया है. लेकिन, कप्तानी से इस्तीफ दे चुके विराट कोहली मोहाली में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. इसे लेकर कई दिग्गजों की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं. इसी बीच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने क्या कुछ विराट कोहली को वीडियो के जरिए शुभकामनाएं दी हैं जानिए इस खास रिपोर्ट के जरिए....

कोहली के 100वें टेस्ट मैच से पहले पूर्व कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

 Ravi Shastri Shares Video

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच कार्यकाल पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के साथ ही खत्म हो गया था. वहीं विराट कोहली ने भी इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, इसके मामले के बाद उनसे वनडे कप्तानी भी छीन ली गई थी. वहीं जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद उन्होंने इस प्रारूप की मेजबानी से भी इस्तीफा दे दिया था.

फिलहाल विराट कोहली इन दिनों सिर्फ बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम की ओर से खेल रहे हैं. शुक्रवार, यानी 4 मार्च को वो अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. इसी पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का रिएक्शन सामने आया है.  भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शास्त्री ने ट्विटर के जरिए विराट कोहली के साथ अपना एक पुराना वीडियो साझा किया है जिसमें वे कोहली की बल्लेबाजी पर कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो को पूर्व कोच ने दिया खास कैप्शन

 Ravi Shastri Shares Video Of Virat Kohli and Wishes Him For 100th Test Match

वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इसके कैप्शन में लिखा,

"100वें टेस्ट मैच का जश्न मनाने के लिए लिए सैकड़ों कारण हैं. मैदान पर देखकर इनको अच्छा लगता है. इसका आनंद लीजिए चैंपियन."

बता दें कि दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये मुकाबला विराट कोहली के साथ ही फैंस और टीम इंडिया के लिए भी बेहद खास होगा. इस मैच को खास बनाने के लिए बीसीसीआई ने भी काफी तैयारियां की हैं. वहीं हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली की जमकर तारीफ की है. साथ ही ये भी कहा है कि वो कोहली के लिए ये टेस्ट खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Ravi Shastri Virat Kohli