पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भारतीय क्रिकेट टीम के सफल बल्लेबाज़ो में से एक हैं। उन्होंने अपनी धुंआधार बल्लेबाज़ी से भारत को कई मुक़ाबले जिताए हैं। इसके अलावा बतौर कोच भी रवि शास्त्री का करियर शानदार रहा। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आती थी। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को उनके इस योगदान के लिए ख़ास तोहफ़ा देने का फ़ैसला किया है।
Ravi Shastri को मिलेगा यह ख़ास अवार्ड
मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई एक खास इवेंट का आयोजन करने जा रहा है। साल 2019 के बाद पहली बार भारतीय बोर्ड ने पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करने का फैसला किया है। 2 दिसंबर को हैदराबाद में यह कार्यक्रम होगा। इस परग प्रोग्राम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को एक खास अवॉर्ड से नवाज़ा जाएगा। दरअसल, बीसीसीआई पूर्व हेड कोच को 'लाइफटाइम अचिवमेंट अवॉर्ड देगी। बता दें कि रवि शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा वह टीम इंडिया के हेड कोच और डायरेक्टर भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
पांच साल तक रहे टीम इंडिया के हेड कोच
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) पांच साल तक टीम इंडिया के हेड कोच रहें। 2014 से 2016 तक डायरेक्टर की भूमिका निभाने के बाद उन्होंने हेड कोच बनने का फैसला किया और विराट कोहली की कप्तानी में टीम से जुड़े। साल 2017 से 2021 तक वह भारतीय टीम के हेड कोच रहें। उनकी निगरानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर लगातार दो बार टेस्ट सीरीज जीती। हालांकि, उनके कार्यकाल के दौरान भारत आईसीसी विश्व कप 2019 और 2021 हार गया।
इसके बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ बताते हुए चले कि भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया जाएगा। वह 2023 के सबसे सफल खिलाड़ी रहें। उन्होंने पिछले साल वनडे में पांच शतक जमाने के साथ-साथ इस फॉर्मेट में सबसे तेज दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां