शुभमन गिल को प्लेइंग-XI से बाहर करने पर भड़के रवि शास्त्री, केएल राहुल को लेकर दे डाली खास नसीहत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला टेस्ट मैच नागपुर में जारी है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है। वहीं, इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान और कोच को शुभमन गिल और केएल राहुल को लेकर सलाह दी है। उन्होंने बताया है कि भारत के लिए पारी का आगाज किस खिलाड़ी को करना चाहिए।

Ravi Shastri ने केएल राहुल-शुभमन गिल को लेकर दी सलाह

Ravi Shastri

एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि शुभमन गिल टीम इंडिया की ऑटोमेटिक चॉइस होनी चाहिए। पूर्व कोच ने मिडडे के हवाले से कहा,

“शुभमन गिल शानदार फॉर्म और टच में हैं और इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए एक ऑटोमेटिक पसंद होना चाहिए। वहां एक पकड़ है क्योंकि दो नियमित सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं। तो गिल को कहां ठहराया जा सकता है? राहुल नीचे के क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं क्योंकि उन्हें एक छोटा ब्रेक मिला है और शायद वह उस थोड़े समय की सराहना करेंगे जो आपको नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करने देता है।” 

अय्यर को बेंच पर बैठा देखना नहीं चाहते Ravi Shastri

Shreyas Iyer

रवि ने आगे कहा कि टीम प्रबंधन को कई बार ऐसे फैसले लेने होते हैं जो काफी कठोर होते हैं। साथ ही उनका मानना है कि श्रेयस अय्यर को ड्रॉप करने का फैसला गलत होगा। रवि ने कहा,

“अगर श्रेयस अय्यर फिट हैं तो बेहतर होगा कि राहुल विकेटकीपिंग कर सकें और मध्यक्रम को भी मजबूत दे सकें। अगर अय्यर अनफिट हैं तो इससे कप्तान और प्रबंधन की दुविधा दूर हो सकती है। अय्यर को बांग्लादेश में उनकी शानदार बल्लेबाजी के बाद ड्रॉप नहीं किया जा सकता है। टीम की गतिशीलता को कभी-कभी टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं द्वारा साहसिक निर्णय लेने की आवश्यकता होती है।” 

Shubman Gill को गया किया ड्रॉप

Shubman Gill - BAN vs IND Test 2022

9 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को तगड़ा झटका लगा। क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इन-फॉर्म नजर आ रहे गिल को ड्रॉप कर दिया। टीम प्रबंधन के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया। बता दें कि पिछले कुछ समय से शुभमन का बल्ला जमकर गरज रहा है। अब तक वह अपने करियर में 5 शतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा एकदिसवीय क्रिकेट में उन्होंने अपने नाम एक दोहरा शतक भी कर लिया है।

Ravi Shastri Rohit Sharma indian cricket team kl rahul shubman gill IND vs AUS 2023