'अश्विन को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं', शास्त्री के इस बयान पर कैफ और जडेजा ने दिग्गज खिलाड़ी के लिए मजे

Published - 02 Aug 2022, 12:00 PM

WI vs IND

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 1 अगस्त को खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज नें भारत को पांच विकटों से शिकस्त दी. इस जीत के बाद मेजबान टीम ने 1-1 से श्रृखंला पर बराबरी बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से एक बार फिर रोहित शर्मा और सूर्याकुमार यादव को पारी की शुरूआत करते हुए देखा गया, जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कप्तान के इस फैसले की आलोचना की है.

वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी श्रीकांत, मोहम्मद कैफ, अजय जडेजा और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर बातचीत करते हुए नजर आए.

WI vs IND: सूर्यकुमार के ओपनिंग करने पर जताई नाराजगी

Krishnamachari Srikkanth
Krishnamachari Srikkanth

सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने T20I श्रृंखला में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया था. जिसमें रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए देखा गया.

वहीं कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि सूर्यकुमार मिडिल ऑर्डर में अच्छे रन बना रहा है तो, उसे ओपनिंग में क्यों उतारा जा रहा है. हालांकि वो पारी शुरूआत करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं. अगर उन्होंने 2-4 पारियां और ऐसी खेल ली तो, उनका मनोबल नीचे चला जाएगा. जिस पर कृष्णमाचारी श्रीकांत का कहना है कि ऐसा करने से उनका करियर खराब हो सकता है.

WI vs IND: रवि शास्त्री के जबाव से खुश हुए श्रीकांत

WI vs IND 2022

एक टीवी शो के दौरान भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी श्रीकांत, मोहम्मद कैफ, अजय जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर डिस्कशन करते हुए नजर आए. जिसमें श्रीकांत ने चर्चा के दौरान रोहित शर्मा से आग्रह करते हुए कहा कि ओपनिंग में भेजकर सूर्यकुमार की क्षमता को खराब न करें. उसे मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी करने दें. वहीं साथी पूर्व क्रिकेटर्स अजय जडेजा और मोहम्मद कैफ इस बहस के दौरान मजाकिया अंदाज में मजे लेते हुए नजर आए.

इस चर्चा के दौरान भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को भी जोड़ा गया. जिनसे रोहित शर्मा और सूर्यकुमार की ओपनिंग जोड़ी के बारे में सवाल पूछा गया. जिस पर शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा कि केएल राहुल के टीम में आ जाने के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जाएगा. उनके इस जवाब के बाद श्रीकांत काफी खुश हुए और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.

इसके बाद पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने मजे लेते हुए शास्त्री से कहा कि कृष्णमाचारी श्रीकांत अश्विन को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं. उनके इस सवाल के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो तुम्हारी फिरकी ले रहा है यार. जिसके बाद मोहम्मद कैफ और अजय जडेजा की हंसी का ठिकाना नहीं रहा.

Tagged:

team india WI vs IND 2nd T20 ajay jadeja Mohammed kaif Srikkanth
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर