IND vs SA: रवि शास्त्री ने (Ravi Shastri) ने साउथ अफ्रीका सीरीज से ठीक पहले अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा दावा किया है. भारतीय टीम 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे की शुरुआत करने वाली है. दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आमने सामने होगी. इस बार विराट एंड कंपनी के पास इतिहास रचने का मौका है. भारत ने 29 सालों में साउथ अफ्रीका की जमीन पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने 'विराट सेना' पर एक बयान दिया है।
Ravi Shastri ने कहा हमेशा की तरह अफ्रीका में मिलेगा मेरा समर्थन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कार्यकाल भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद टीम इड़िया को हमेशा मिलता रहेगा. भारतीय टीम 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे की शुरुआत करने वाली है. दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आमने सामने होगी. इस सीरीज से ठीक पहले रवि शास्त्री का बयान सामने आया हैं. जिसमें उन्होंने भारती टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.
रवि शास्त्री ने आगामी श्रृंखला के बारे में ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘भारतीय टीम के पास अपनी काबिलियत साबित करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था. विराट (कोहली) बेहतरीन कप्तान हैं और उनके पास एक प्रतिभाशाली टीम है.’ जो दक्षिण अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर हरा कर इतिहास रच सकते हैं.
Ravi Shastri ने साउथ अफ्रीका सीरीज पहले किया ये दावा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली के साथ काफी समय बिताया हैं वो जानते हैं कि विराट कोहली के अंदर क्रिकेट को लेकर एक जनून है.शास्त्री ने कहा,
‘दक्षिण अफ्रीका में हम अभी तक श्रृंखला नहीं जीत पाये हैं. यह याद रखना जरूरी है कि दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं है लेकिन हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं. ‘मुझे लगता है कि अगर कोई टीम पिछले पांच सालों में टेस्ट मैच के लिए एक एंबेस्डर रही है तो यह भारतीय क्रिकेट टीम है.
विराट कोहली इतिहास बनाने की काबिलियत रखते हैं. टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में और सेंचुरियन में जमकर अभ्यास रही है. सभी खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. वो जानते है कि उनके पास इतिहास रचने सुनहरा मौका है. क्योंकि भारतीय टीम पिछले 29 सालों में साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. जिसके लिए खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.