"लोग उन्हें पसंद नहीं करते..", विराट कोहली को लेकर इस दिग्गज ने किया चौंका देने वाला खुलासा, बयान सुनकर हैरत में दिग्गज

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ravi shashtri talk about Virat Kohli critic after ipl 2024

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाज़ी से केवल भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के प्रशंसको दिल जीत लिया. आज विराट के दुनिया में फैंस के अलावा करोड़ों आलोचक भी मौजूद है. भारत में भी विराट के कई आलोचक मौजूद हैं, जो उन्हें पसंद नहीं करते हैं. इस विषय पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने चर्चा किया है. उन्होंने बताया कि विराट की ओर वो लोग भी देखते हैं, जो उन्हें ना पसंद करते हैं.

लोग Virat Kohli को पसंद नहीं करते

  • विराट कोहली का रन बनाने के बाद एग्रेशन दिखाना. इसके अलावा मैदान पर फील्डिंग करते वक्त उनका सेलिब्रेशन कई लोगों को पसंद नहीं आता है.
  • हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shahstri)का मानना है कि वे लोग भी विराट कोहली को न चाहते हुए भी देखना चाहते हैं, जो लोग उन्हें पसंद नहीं करते.
  • उन्होंने अपनी बात-चीत में कहा, "विराट कोहली दुनिया भर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, यहां तक ​​कि विरोधी भी उनकी ओर देखते हैं, तब भी जब वे उन्हें पसंद नहीं करते हैं."

हमेशा आलोचकों को करारा जवाब देते हैं विराट

  • विराट कोहली अपने बल्ले के अलावा जुबानी जवाब भी फील्ड पर देते हैं. इसके अलावा कई मौके पर उन्होंने ऑफ द फील्ड भी अपने आलोचको को करार जवाब दिया है.
  • हाल ही में उन्होंने सुनील गावस्कर को इशारो ही इशारो में जवाब दिया था, जब गावस्कर ने टी-20 फॉर्मेट में विराट के स्ट्राइक रेट पर कटाक्ष किया था. इसके अलावा वे कई बार अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विरोधी को खरी खोटी सुना चुके हैं.

शानदार रहा आईपीएल 2024

  • विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2024 में खूब रन बनाया. हालांकि सीज़न की शुरुआत से पहले उनकी टी-20 फॉर्मेट में धीमी बल्लेबाज़ी की खूब आलोचना हुई थी.
  • कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि टी-20 विश्व कप 2024 में उनका चयन पक्का नहीं है. हालांकि विराट ने आईपीएल 2024 में धुआंधार प्रदर्शन कर सभी की बोलती बंद कर दी.
  • उन्होंने 15 मैच में 61.75 की औसत के साथ 741 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 5 अर्धशतक के अलावा 1 शतक शामिल है. इस दौरान विराट ने 154.70 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. अब विराट का बल्ला विश्व कप 2024 में भी आग उगलने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: ऋतुराज की कप्तानी एमएस धोनी को पसंद आई या नहीं? CSK फ्रेंचाईजी के मालिकों के आगे दी ये रिपोर्ट

Virat Kohli indian cricket team IPL 2024 Ravi Shahstri