"बड़ा नाम होने से कुछ नहीं होता", रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन पर भड़के रवि शास्त्री, सरेआम उगला जहर

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
"बड़ा नाम होने से कुछ नहीं होता", रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन पर भड़के रवि शास्त्री, सरेआम उगला जहर

पांच बार की खिताबी चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार औसतन प्रदर्शन कर रही है. टीम के कप्तान के साथ-साथ कोई भी ब्ललेबाज़ इस बार ऑरेंज कैप की रेस में दूर दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है. टीम ने अब-तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं और 5 को अपने नाम किया है. ऐसे में मुंबई इंडियंस अंक तालिका में छठे नंबर पर विराजमान है. मुंबई के खराब प्रदर्शन को लेकर अब भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने चौकाने वाला खुलासा किया है.

रोहित का लोड बढ़ गया है- रवि शास्त्री

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने अब तक खेले गए 10 मुकाबले में 9 बार टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलाई है जिसके बाद रवि ने उनकी कप्तानी का आंकलन किया है. उन्होंने कहा

“एक कप्तान को तौर पर सबसे ज़रूरी है कि आप का प्रदर्शन काम आए. अगर आप रन बनाते हैं तो एक कप्तान को तौर पर काम काफी आसान हो जाता है. मैदान पर बॉडी लैंगवेज बदल जाती है. मैदान पर रन बनाने का जोश अलग होता है. जब आप रन नहीं बनाते हो तो चीज़ें एक दम विपरीत हो जाती है चाहे कोई भी हो”.

रोहित के पास पहले जैसे हथियार नहीं- शास्त्री

रवि शास्त्री ने मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर आगे कहा

"आपके पास 2-3 साल पहले जैसे खिलाड़ी नहीं हैं. इसके बाद चुनौती आती है कि आप किस प्रकार आगे बढ़ते हो. आप कैसे प्लान तैयार करते हो. ऐसे में कप्तान के तौर पर उनके पास चुनौतियां दोगुनी हो जाती है. उनके पास जिस तरह की टीम है वही टीम शानदार हो सकती है. एक या दो साल का समय लग सकता है लेकिन टीम का मिश्रण बनाना कप्तान का ही काम होता है".

रोहित का औसत बेहद निराशजनक

10 मुकाबले में रोहित शर्मा ने 18.40 की औसत के साथ केवल 184 रन बनाए हैं. इस वजह से टीम इस सीज़न कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज़ ईशान किशन ने भी अपनी बल्लेबाज़ी में निरंतरता नहीं दिखाई है. इस बार मुंबई की गेंदबाज़ी विभाग ने भी दमदार प्रदर्शन नहीं किया है. जोफ्रा आर्चर से टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन वह इसपर खरे नहीं उतर पाए हैं.

यह भी पढ़ें:  वर्ल्ड कप से पहले खौफ में आईं सभी टीमें, खतरनाक बल्लेबाजी कर इस खिलाड़ी ने 14 गेंद में जड़े 64 रन