Ravi Shastri: भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम को मिली हार से हर कोई हैरान है। नागपुर टेस्ट मुकाबले में कंगारू टीम को 132 रन और एक पारी से हार का मुंह देखने को मिला। इस हार के बाद से ही येलो टीम को जमकर ट्रोल होना पड़ा है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने पैट कमिंस की टीम को एक संदेश दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रियाई टीम की हौंसलअफजाई करते हुए उन्हें अहम सलाह दी है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि टीम को 17 फरवरी से शुरू होने वाले मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करना चाहिए।
Ravi Shastri हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रदर्शन से निराश
भारत के हाथों ऑस्ट्रेलिया को मिली हार ने रवि शास्त्री को हैरान कर दिया है। वह इस मैच में टीम के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं हुए। जिसके बाद उन्होंने शास्त्री (Ravi Shastri) ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में लिखा,
"मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक सलाह के साथ शुरुआत करना चाहता हूं। नागपुर में हार से उबरने के लिए आपको अपनी पुरानी लय में लौटने की जरूरत है।मैं उन्हें दिल्ली में आक्रामक होते देखना चाहता हूं। मैं उनके प्रदर्शन से हैरान था। खासकर उस दूसरी पारी में जहां वे 91 रन पर लुढ़क गए थे। उन्होंने वीसीए स्टेडियम में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ आत्मसमर्पण कर दिया। उन्हें दिल्ली में शुरू से ही भारत को कड़ी टक्कर देनी होगी। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन नहीं करता है तो उसके 3-0 या 4-0 से सीरीज हारने की संभावना है।"
Ravi Shastri ने कंगारू टीम को दी अहम सलाह
रवि ने आगे कहा कि कंगारू टीम को आईपीएल के दोस्तों को भूलकर मुकाबलों में खेलना चाहिए। उन्हें अपने इरादों को मजबूत करना होगा। पूर्व कोच ने कहा,
"मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहूंगा कि वे अपने इंडियन प्रीमियर लीग के दोस्तों को पीछे छोड़ दें और उनके साथ दोस्ती को बाद के लिए रखें। मैं चाहता हूं कि दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सख्त इरादे सामने आए। मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारतीय हर बार की तरह काफी कठोर होंगे,
जोकि वह भारत में होती ही हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सीरीज खत्म नहीं हुई है और उन्हें खुद को यह बताने की जरूरत है। अपने आप को आईने में देखें और महसूस करें कि आप उतने बुरे नहीं खेलते हैं जितना अपने शनिवार को खेला था। यह एक दिन और एक सत्र जहां आपने गड़बड़ी की।"
ऑस्ट्रेलिया को A+ प्रदर्शन करने की जरूरत है: Ravi Shastri
एडिलेड में खेले गए मुकाबले में जिसमें भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने 36 पर ही आउट हो गया था, उसको याद करते हुए रवि ने लिखा,
"उस समय को याद करें जब 2020 में एडिलेड ओवल में भारतीय टीम को 36 रन पर आउट कर दिया गया था। यह कोच के रूप में मेरे लिए अधिक चुनौतीपूर्ण दिनों में से एक था। हालांकि, एकमात्र अंतर यह था कि एडिलेड में पहले दो दिनों के खेल में उस अविश्वसनीय पतन से पहले भारतीय टीम का दबदबा था। युवा टॉड मर्फी नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ सकारात्मक परिणाम थे।
अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत को हराना है तो उसे अपना A+ गेम लाना होगा। यह असंभव नहीं है, जैसा कि हमने दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में दिखाया था। एडिलेड में 36 ऑल आउट से एमसीजी में बॉक्सिंग डे तक जाने से ज्यादा डराने वाली बात नहीं है।"
गौरतलब यह है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट जुकबल 17 फरवरी से 21 फरवरी तक खेला जाना है। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको जीतने के लिए दोनों टीमें जी-जान लगा देगी।