Ravi Shastri: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) लंदन के ओवल मैदान पर आमने सामने हैं. दुसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है जहां पर भारतीय टीम संघर्ष कर रही है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं. मैच पूरी तरीके से कंगारुओं के पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. भारतीय बल्लेबाज़ों ने पहली पारी में निराश किया. टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल इस मैच में गेंद को छोड़ते करते हुए आउट हुए. जिसको लेकर अब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का गुस्सा दोनों पर फूट पड़ा है.
शुभमन गिल आलसी है- Ravi Shastri
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ महीनों से इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे. वह इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों के आगे परेशान दिख रहे थे और वे गेंद को छोड़ते हुए अपना विकेट गवां बैठे जिसको लेकर रवि शास्त्री ने कहा,
"हम इंग्लैंड में गेंद छोड़ने के बारे में बात करते हैं और हमेशा ये जानने की कोशिश करते हैं कि ऑफ स्टंप कहां है. देखिए शुभमन गिल अपने फुटवर्क के लिए थोड़ा आलसी है वह सीखेंगे वह अभी भी युवा है. लेकिन पुजारा यह देख कर बहुत हताश होंगे. आपको यह जानना चाहिए कि आपका ऑफ स्टंप कहा हैं".
उसे गेंद खेलना चाहिए था- Ravi Shastri
चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के तरीके के बारे में बात करते हुए कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा,
"यह इसे खराब तरीके से छोड़ रहा है. क्योंकि फ्रंट फुट अभी पार हो गया. इसे गेंद की ओर जाना चाहिए. वह इस गेंद को खेलना चाह रहा था फिर बाद में फैसला किया की उसे छोड़ देना चाहिए. आप देखिए वह जिस तरह से गेंद को छोड़ रहा है वह बंद हैं. सामने का पैर अभी भी मध्य स्टंप पर है. जब यह वास्तव में ऑफ स्टंप की ओर जा रहा है. उसके सामने को पैर को देखें. इसे आगे की ओर होना चाहिए. उसने सोचा की वह ऑफ स्टंप के बाहर है".
गौरतलब है कि शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा दोनों बल्लेबाज़ गेंद को छोड़ते हुए क्लीन बोल्ड आउट हुए थे.
नाकाम साबित हुआ टॉप ऑर्डर
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे दिन अपने पांच विकेट खो द्ए. सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा 15 रन और शुभमन गिल 13 रन बनाकर सस्ते में ही आउट हुए. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए चेतेश्वर पुजारा 14 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली ने भी 14 रनों का योगदान दिया. वहीं रवींद्र जडेजा 48 रन बना कर टीम को मुश्किल परिस्थिती में छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम