'विश्वास नहीं हो पा रहा ये किया..', Virat Kohli के रिटायरमेंट पर यकीन नहीं कर पा रहे रवि शास्त्री, दिया हैरतअंगेज बयान

Published - 13 May 2025, 12:43 PM | Updated - 13 May 2025, 12:45 PM

Virat Kohli 58

36 वर्षीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट रिटायरमेंट से सभी को तगड़ा झटका लगा है। कयास लगाए जा रहे थे कि वह अगले दो-तीन साल तक इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन अचानक संन्यास ने फैंस और क्रिकेट जगत के दिग्गजों को चौंका दिया है। इस बीच पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए हैरानी जाहिर की है।

Virat Kohli के संन्यास लेने से हैरान हुए रवि शास्त्री

Virat Kohli 55

विराट कोहली के संन्यास की खबर ने को हैरान कर दिया है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री का भी ऐसा ही कुछ रिएक्शन देखने को मिला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि,

“विश्वास नहीं हो रहा कि तुमने संन्यास ले लिया। आप मौजूदा समय के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और जिस तरह से आपने क्रिकेट खेली और कप्तानी की उससे आप टेस्ट क्रिकेट के सच्चे राजदूत हैं। आपने जो यादें सभी लोगों, खासकर मुझे दी हैं उनके लिए शुक्रिया। ये वो हैं जिनको मैं ताउम्र सहेज के रखूंगा।”

Virat Kohli को बताया प्रभावशाली क्रिकेटर

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के अलावा रवि शास्त्री ने क्रिकबज से विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट रिटायरमेंट के बारे में भी बात की। इसमें उन्होंने दावा किया था कि विराट कोहली पिछले दशक के सबसे प्रभावशाली क्रिकेटर हैं। पूर्व कोच ने बताया,

"वह क्रिकेटरों की एक अलग श्रेणी से थे- वह पिछले दशक के सबसे प्रभावशाली क्रिकेटर रहे हैं। विराट के साथ कई अविस्मरणीय यादें हैं, जिनमें से कुछ मेरे लिए बेहद निजी है। उन्होंने एक ऐसा क्रिकेट खेला जो किसी अन्य भररतीय और कप्तान के साथ नहीं खेला जा सकता। जैसा कि मैंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि वह वास्तव में एक आधुनिक दिग्गज है। वह महान क्रिकेटरों की सभी श्रेणियों में से एक हैं। बस यह कहना है।"

बिना विदाई मैच खेले ही Virat Kohli लिया टेस्ट

विराट कोहली ने बिना विदाई मैच खेले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इस दौरान वह पहले पारी में 17 रन ही बना पाए थे, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से छह रन निकले। हालांकि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस सीरीज के पांच मुकाबलों की नौ पारियों में उन्होंने 190 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। इस दौरान उन्हें रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली के लिए शेयर किया पोस्ट

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भावुक हुए सचिन तेंदुलकर

Tagged:

Virat Kohli team india Ravi Shastri indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.