दिनेश कार्तिक और ईशान किशन में से किस को मिलेगा T20 वर्ल्ड कप में मौका, पूर्व कोच ने दिया ये जबाव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
दिनेश कार्तिक और ईशान किशन में से किस को मिलेगा T20 वर्ल्ड कप में मौका, पूर्व कोच ने दिया ये जबाव

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का दिनेश कार्तिक और ईशान किशन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. दिनेश कार्तिक इन दिनों आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी के स्टाइल का हर कोई मुरीद हो गया है. वहीं मुंबई के बल्लेबाज ईशान किशन अभी तक कोई गहरी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में इसी साल टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है. जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुना जा सकता है. जिस पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपना रिएक्शन दिया है.

इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम में जगह

Ravi Shastri Ravi Shastri and Dinesh Karthik

आरसीबी के 36 साल के विस्फोटक खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिस उम्र में बल्लेबाज रिटायर होने के बारे में सोचना शुरू करते हैं. उस उम्र में दिनेश कार्तिक मैदान के चारों ओर खुलकर रन बना रहे हैं. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत टी-20 वर्ल्ड कप में खिलाने की मांग उठने लगी है, वहीं इस मामले पर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

'मैं वर्तमान फॉर्म और परिस्थितियों के साथ जाऊँगा. वहां जिस तरीके के शॉट खेले जा सकते हैं और अनुभव को देखते हुए इसमें कोई शक नहीं है. जब बात खिलाड़ी की फिटनेस की आती है तो, वह अन्य लोगों की तरह ही फिट हैं. दिनेश कार्तिक के पास पुल शॉट और कट शॉट खेलने की क्षमता है .जिसका फायदा उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ट्रैक पर मिलेगा'

'टीम का हिस्सा जरूर होंगे दिनेश कार्तिक'

Dinesh Karthik Dinesh Karthik

आईपीएल में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने  5.50 करोड़ में इस खिलाड़ी को खरीदा था. कार्तिक ने अभी तक पैसा वसूल प्रदर्शन किया है. वह आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे है. जिन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 8 मैचों में 210 रन बनाए हैं.

सबसे दिलचस्प बात यह किवह 8 पारियों में अब तक केवल दो बार आउट हुए हैं और उनके नाम शानदार 205  स्ट्राइक रेट है. इस लिहाज से उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जा सकता है. वहीं उनके प्रदर्शन को देखते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आगे कहा कि,

'वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सकेंगे, लेकिन वह टीम में होंगे. मैं ऑस्ट्रेलिया को देख रहा हूं और वहां जिस तरह की परिस्थितियां और पिचें होने वाली हैं उसमें कार्तिक अपने शॉट्स के साथ काफी सफल हो सकते हैं.'

Ravi Shastri Dinesh Karthik IPL 2022 Ishan kishan 2022