''अगर मैं हेड कोच होता तो...", वर्ल्ड कप हार पर फूटा Ravi Shastri का गुस्सा, Rahul Dravid को इस हरकत पर जमकर सुनाई खरी-खोटी

Published - 17 Nov 2022, 02:15 PM

Ravi Shastri on Rahul Dravid

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के रवैये पर निशाना साधा है. भारतीय टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सबसे बड़े दावेदार के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई. जिसके बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए हार्दिक पांड्या को टीम कप्तान बनाया गया है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इसके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत सपोर्ट स्टाफ को इस दौरे से आराम दिया गया और वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल टीम इंडिया के साथ हैं और हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इन सब बातों पर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Ravi Shastri ने राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ पर साधा निशाना

Ravi Shastri on team India

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का आगाज़ होने जा रहा है. जिसका पहला मैच 18 नवंबर शुक्रवार को खेला जाएगा. लेकिन टी20 विश्व कप के बाद इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जैसे बड़े नाम भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ को भी ब्रेक दिया है. जिस पर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,

''मुझे ब्रेक्स पर विश्वास नहीं है. जब आईपीएल होता है, तब वैसे भी टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ को करीब दो-तीन महीने का ब्रेक मिलता ही है. मुझे लगता है कि वह काफी है. अगर मैं हेड कोच हूं तो मैं अपने प्लेयर्स को देखना चाहूंगा और उनके साथ रहना चाहूंग. जिससे हर समय मैं उन पर करीब से नजर बनाए रख सकूं."

न्यूज़ीलैंड दौरे पर हार्दिक और धवन संभालेंगे टीम की कमान

hardik and dhawan
hardik and dhawan

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज़ और इतने ही मैचों की वनड़े सीरीड के लिए रोहित शर्मा की गैर मौजूगी में टी20 सीरीज के लिए हार्दिक को कप्तान बनाया गया है. जबकि वनडे सीरीज की कमान शिखर धवन संभालते हुए नजर आएंगे. हालांकि इससे पहले भी दोनों खिलाड़ियों को कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा चुका है.

और पढ़े: ‘यही है जो लोगों को वायरल करता है…’, जिस कैमरामैन ने मिस्ट्री गर्ल को किया था वायरल, उसे इरफ़ान पठान ने ढूंढ निकला

Tagged:

Ravi Shastri Rahul Dravid IND vs NZ 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर