भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेडकोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और विवादों का पुराना नाता रहा है। अक्सर उन्हें कुछ ऐसे बयान देते हुए देखा जाता है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल पैदा हो जाती है। एक बार फिर रवि का एक ऐसा ही बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर वे पिछले साल इंग्लैंड बनाम भारत मैंचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में मौजूद होते तो टीम इंडिया वो मैच जीत सकती थी।
एशिया कप 2022 से पहले राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, आज यानि 23 अगस्त को भारतीय टीम को एशिया कप 2022 के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना हुई है। लेकिन मौजूदा समय में टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के साथ रवाना नहीं हो पाए हैं। जिसको लेकर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के बीच कोविड 19 मामलों से निपटने के दौरान घबराने की जरूरत नहीं है, संक्रमण को फ्लू की तरह ही माना जाना चाहिए।"
मैंचेस्टर टेस्ट मैच को लेकर बोले Ravi Shastri
वहीं इसी दौरान पिछले साल इंग्लैंड बनाम भारत (ENG vs IND) टेस्ट सीरीज का जिक्र करते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि अगर वे मैंचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में होते तो भारत उस मैच को आसानी से जीत सकता था। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल टीम इंडिया ने कोरोना प्रकोप के बीच मैदान पर उतरने से मन कर दिया था। इसके बाद इस टेस्ट मैच में रिशेड्यूल कर दिया गया, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा।
"पिछले साल कोविड -19 था, मैं 6 दिनों में ड्रेसिंग रूम में जा सकता था। मैं आपसे वादा करता हूं, अगर मैं 6-7 दिनों में ड्रेसिंग रूम में जाता और हम वह टेस्ट खेलते। तो हम जीत जाते, आप अभी कोविड के बारे में बात नहीं करते हैं। यह सिर्फ फ्लू है। कुछ पेरासिटामोल लें और वह भारत बनाम पाकिस्तान के लिए समय पर वापस आ जाएगा।"