संजू-राहुल या ऋषभ नहीं, बल्कि इस भारतीय विकेटकीपर के फैन हुए रवि शास्त्री, बोले - "वो भारत का गहना है"

Published - 28 Apr 2024, 08:21 AM

संजू-राहुल या ऋषभ नहीं, बल्कि इस भारतीय विकेटकीपर के फैन हु एRavi Shastri, बोले - "वो भारत का गहना ह...

Ravi Shastri: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं. इसके अलावा केएल राहुल और ऋषभ पंत का भी आईपीएल में इसी भूमिका में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री इन तीनों में से किसी भी विकेटकीपर के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं.

दरअसल, वह आईपीएल 2024 में 22 वर्षीय विकेटकीपर के प्रदर्शन से प्रभावित हुए हैं. पूर्व कोच का मानना है कि वह टीम इंडिया के भविष्य का गहना हैं. कौन है ये खिलाड़ी जिसके फैन हो गए हैं शास्त्री?

Ravi Shastri हुए इस विकेटकीपर के फैन!

  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 में कल राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने जीत हासिल की.
  • टीम की इस जीत में कप्तान संजू सैमसन की नाबाद 71* रन की पारी बेहद अहम रही.
  • लेकिन उनके साथ दूसरे बल्लेबाज रहे ध्रुव जुरेल की पारी को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने 34 गेंदों पर 5 चोक और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की नाबाद पारी भी खेली.
  • ध्रुव की ये पारी बेहद खास थी. क्योंकि राजस्थान के बल्लेबाज मैदान पर टिककर नहीं खेल पा रहे थे. उस वक्त ध्रुव ने संजू का साथ दिया और लंबी पारी खेली.
  • ऐसे में ध्रुव की पारी देखकर पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) काफी खुश हुए.

"जुरेल भारतीय क्रिकेट के लिए एक रत्न"-रवि शास्त्री

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री(Ravi Shastri) ने एक एक्स पोस्ट करते हुए ध्रुव जुरेल की तारीफ में लिखा- यह जुरेल भारतीय क्रिकेट के लिए एक गहना है. यह अभी भी है और भविष्य में भी बढ़ता रहेगा. ये बहुत गंभीर है.

टीम इंडिया के लिए ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया

  • आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के उभरते हुए खिलाड़ी हैं. भारत की सीनियर टीम में भी खेल चुके हैं.
  • आईपीएल 2024 से पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल चुके हैं, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था.
  • लेकिन आईपीएल शुरू होने के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी. ऐसे में जब टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने एलएसजी के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक लगाया तो रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इस युवा विकेटकीपर की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए.
  • गोरतलब हो कि आगरा के रहने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 22 आईपीएल मैच खेले हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल के लिए खेल चुके हैं और अपनी 17 पारियों में उन्होंने 6 बार नाबाद रहते हुए कुल 254 रन बनाए हैं.
  • उनका उच्चतम स्कोर 52 रन है, जो इस मैच में आया.

ये भी पढ़ें: विराट की वजह से रिंकू सिंह को नहीं मिलेगी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह, इस दिग्गज ने खुलासा कर मचाई सनसनी

Tagged:

Ravi Shastri RR vs LSG Dhruv Jurel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.