WTC फाइनल के लिए रवि शास्त्री ने चुनी भारत-ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त प्लेइंग XI, शुभमन गिल, पुजारा और अश्विन को किया बाहर

Published - 23 May 2023, 01:26 PM

WTC Final के लिए रवि शास्त्री ने चुनी भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, गिल-पुजारा को किया बाहर

WTC Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इंग्लैंड के द ओवल में 7 से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर रहेंगी. भारत लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचा है जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये पहला मौका है. दोनों टीमें पूर्व घोषित हैं और टेस्ट चैंपियन बनने के लिए अपनी अपनी रणनीति पर काम कर रही हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आईसीसी से बात करते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपनी प्लेइंग XI का चयन किया है. शास्त्री की इस टीम में दोनों टीमों के खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें भारत के 4 और ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी हैं. आईए शास्त्री के प्लेइंग XI पर नजर डालते हैं.

गिल बाहर, रोहित शर्मा होंगे कप्तान

Rohit Sharma

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए जो टीम चुनी है उसका कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है. शास्त्री ने कहा, रोहित शर्मा के पास पैट कमिंस से कप्तानी का अनुभव ज्यादा है और बतौर कप्तान वो कमिंस से ज्यादा प्रभावी है और परिणाम भी दिए हैं. इसलिए मेरी टीम का कप्तान वहीं होगा. हां अगर कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते तो मैं उन्हें कप्तान बनाता. रोहित शर्मा के साथ दूसरे ओपनर के रुप में शास्त्री ने शुभमन गिल को नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को चुना है.

मीडिल ऑर्डर में हैं टॉप बल्लेबाज

Ravindra Jadeja

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) द्वारा चुनी गई टीम का मध्यक्रम मजबूत है. तीसरे नंबर पर उन्होंने मार्नस लाबुशेन चौथे नंबर पर विराट कोहली और पांचवें नंबर पर स्टीव स्मिथ को रखा है. विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में एलेक्स कैरी होंगे. इसके अलावा रविंद्र जडेजा को उन्होंने बेहतरीन ऑलराउंड क्वालिटी की वजह से टीम में रखा है.

टीम में होंगे 3 तेज गेंदबाज

Mohammed Shami

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) हमेशा से तेज गेंदबाजों के फैन रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के 2 जबकि भारत के एक तेज गेंदबाज को जगह दी है. ऑस्ट्रलियाई टीम से पैट कमिंस तथा मिचेल स्टार्क जबकि भारतीय टीम की तरफ से उन्होंने मोहम्मद शमी को चुना है. नाथन लियोन एक स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं और उन्हें टीम में जगह ऑस्ट्रेलिया के बाहर उनके रिकॉर्ड को देखते हुए मिली है.

WTC फाइनल के लिए रवि शास्त्री की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (C), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (WK), रविंद्र जडेजा, नाथन लियोन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला बुमराह से भी खतरनाक यॉर्कर स्पेशलिस्ट! गेंद का सामना तक नहीं कर पाते बल्लेबाज, सेकंडभर में स्टंप्स के करता है टुकड़े

Tagged:

WTC Final 2023 Ravi Shastri