IND vs SA: पूर्व कोच ने T-20 सीरीज के लिए चुनी अपनी खास प्लेइंग-XI, DK नहीं इस प्लेयर को दी जगह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravi Shastri

पूर्व भारतीय कोच Ravi Shastri ने 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टी20 सीरीज के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वहीं, कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। रवि शास्त्री की प्लेइंग इलेवन में सबसे ज्यादा चौंका देने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी इस खास टीम में दिनेश कार्तिक को जगह ही नहीं दी है।

Ravi Shastri ने टॉप-3 में इन बल्लेबाजों को दी है टीम में जगह

KL Rahul Captaincy Records vs South Africa

रवि शास्त्री ने पहले टी-20 मुकाबले में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को मध्य क्रम के बल्लेबाजों के रूप में चुना है। इसके अलावा उन्होंने केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा टीम का कप्तान उन्होंने राहुल को ही नियुक्त किया है। शास्त्री ने अपनी टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी जगह दी है, जिन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स  के लिए अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में वापसी की। पूर्व कोच ने कहा,

"मुझे लगता है कि वे उन लोगों के साथ जाएंगे जिन्हें वे पहले देखना चाहते हैं - राहुल, ऋतुराज गायकवाड़ शायद पारी की शुरुआत करेंगे। वे शायद ईशान (किशन) को इस खेल में ब्रेक देंगे या उन्हें तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। अगर आप उन्हें (ईशान) तीन नंबर पर बल्लेबाजी कराते हैं तो श्रेयस (अय्यर) चौथे नंबर पर, (ऋषभ) पंत पांचवें नंबर पर और हार्दिक (पांड्या) छठे नंबर पर होंगे।"

फिनिशर के लिए इस खिलाड़ी का किया है Ravi Shastri ने चयन

publive-image

रवि ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल को चुना है। इसके बाद उन्होंने आठवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार का चयन किया है। शास्त्री के मुताबिक उमरान और अर्शदीप का चयन पिच के हिस्साब से किया जाना चाहिए। शास्त्री ने आगे कहा,

"नंबर 7 अक्षर पटेल होंगे। मुझे लगता है कि आठ भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी के हिसाब से होंगे, फिर चहल, अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक और हर्षल पटेल। उमरान या अर्शदीप का चयन मैदान पर निर्भर है और पिच कैसी है।"

Ravi Shastri ने डेथ ओवर्स के लिए इन खिलाड़ियों को किया अपनी खास टीम में शामिल

harshal patel

रवि शास्त्री ने अपनी खास प्लेइंग इलेवन में डेथ ओवर्स के लिए हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया है। उनका मानना है कि अगर भुवी डेथ ओवर्स के लिए नहीं खेल सकता है तो उसकी जगह हर्षल पटेल को ले सकते हैं। रवि ने कहा,

"मुझे लगता है कि अगर भुवी खेलते हैं, तो उमरान बेहतर हैं, क्योंकि भुवी आपके लिए डेथ में काम कर सकते हैं। लेकिन फिर, आप डेथ पर किसी की तलाश कर रहे हैं, वे उस गेंदबाज को विकसित करना चाहते हैं। तो हर्षल खेलता सकता है।''

Ravi Shastri की प्लेइंग इलेवन

Team India is full of all-rounders at this time, know why the selectors are in a dilemma

केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक, हर्षल पटेल।

Ravi Shastri bcci team india indian cricket team IND vs SA T20 Series