ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना चुकी है और ऑस्ट्रेलिया के लचर प्रदर्शन को देखते हुए कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट ये भी दावा कर रहे हैं कि टीम इंडिया (Team India) ये सीरीज 4-0 से जीत सकती है. खैर, इस सीरीज में भारत के लिए अगर कुछ निराशाजनक रहा है तो वो केएल राहुल (KL Rahul) की फॉर्म. राहुल पिछले दो मैचों की 3 पारियों में 20, 17 और 1 का स्कोर कर सके हैं.
राहुल (KL Rahul) के खराब फॉर्म का दौर लंबे समय से चल रहा है. बावजूद इसके उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में जगह दे दी गई है. लेकिन तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए जब टीम की घोषणा हुई उसमें के राहुल टीम में तो रहे लेकिन उन्हें उपकप्तान के पद से हटा दिया गया था और किसी दूसरे खिलाड़ी को भी उपकप्तान नहीं बनाया गया था. बीसीसीआई के इस कदम के बाद से ये कयास लग रहे हैं कि आखिर अगला उपकप्तान कौन होगा. अब इस मुद्दे पर टीम इंडिया के हेड कोच रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपनी राय रखी है.
उपकप्तान की जरुरत नहीं है - Ravi Shastri
टेस्ट टीम के लिए उपकप्तान की घोषणा हो या नहीं इस पर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बेहद महत्वपूर्ण बयान दिया है. शास्त्री ने कहा है कि भारतीय टीम (Team India) को किसी उपकप्तान की जरुरत नहीं है. खासकर तब जब टेस्ट सीरीज भारत में खेली जा रही हो. उन्होंने कहा कि, उपकप्तान की जगह मैं बेस्ट प्लेइंग XI को खिलाने पर जोर दूंगा. अगर मैच के दौरान कप्तान को फिल्ड छोड़ने की जरुरत पड़ती है तो कोई भी खिलाड़ी कुछ समय के लिए कप्तान का रोल निभा सकता है.
गिल को मौके का इंतजार
शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि, उपकप्तान बनाने और उसे खिलाने से बेहतर हैं शुभमन गिल (Shubman gill) जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग XI में जगह देना जो अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है. गिल को मौके का इंतजार है. वो मौका मिलने पर सबकुछ बदलने की क्षमता रखता है लेकिन चुकी वो उपकप्तान नहीं है इसलिए वो प्लेइंग से बाहर है. अब टीम मैनेजमेंट को फैसला लेना है कि उन्हें उपकप्तान चाहिए या गिल जैसा खिलाड़ी.
KL Rahul पर भी बोले शास्त्री
रवि शास्त्री के एल राहुल (KL Rahul) पर भी खुलकर बोले. शास्त्री ने कहा कि, इसमें कोई शक नहीं कि के एल राहुल काफी टेलेंटेड हैं लेकिन आपको अपने टेलेंट को प्रदर्शन में बदलना होगा और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी आपके टेलेंट के कद्र होगी. साथ ही शास्त्री ने कहा कि सिर्फ राहुल ही नहीं भारत में और भी कई टेलेंटेड खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं. उन्हें भी मौका मिलना चाहिए.